Twitter Account Ban: ट्वीटर ने क्यों बंद किए भारत में 11 लाख अकाउंट्स, अगला नंबर आपका तो नही
ट्विटर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। कंपनी ने भारत में 11 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया है।अकाउंट्स को बैन करने का विचार 26 अप्रैल से 25 मई के दौरान चल रहा था।
Twitter Account Ban ट्विटर के सीईओ एलन मस्क का बयान: कम्पनी का अपने प्लेटफॉर्म को यूजर्स के लिए सेफ बनाने का है मकसद
Twitter Account Ban: ट्विटर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। कंपनी ने भारत में 11 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया है। अकाउंट्स को बैन करने का विचार 26 अप्रैल से 25 मई के दौरान चल रहा था। लोगों के मन में सवाल है कि आखिर ये अकाउंट क्यों बैन किए जा रहे है। एलन मस्क कई बड़े फैसलों को लेने के लिए जाने जाते हैं। कंपनी को संभालने के बाद उन्होंने वेबसाइट और आर्गेनाइजेशन में कई बड़े बदलाव किए हैं, कंपनी के कर्मचारियों में कटौती से लेकर वेरिफाइड अकाउंट के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल तक सभी फैसले एलन मस्क ने लिए हैं।
Twitter Account Ban क्यों
ट्वीटर ने भारत में 11 लाख अकाउंट्स को बंद कर दिया है।कंपनी ने इसका कारण भी बताया है। ट्विटर ने ऐसा दूसरी बार किया गया है।एडल्ट कंटेंट के कारण कुछ अकाउंट्स बंद किए गए थे। वहीं कुछ अकाउंट्स के डेफेमेशन और आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण बंद किया गया।कंपनी का कहना है उसे भारत से कई शिकायतें मिली थीं,जिसके अनुसार पिछले महीने ट्विटर ने 25 लाख अकाउंट्स को बंद किया था।उनमें बाल उत्पीड़न और आतंकवाद जैसी गतिविधियों को पाया गया था। जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है, कंपनी के जरिए दी गई जानकारी के अनुसार अभद्र/उत्पीड़न की वजह से 264 अकाउंट्स को बैन किया गया। वहीं काफी अकाउंट्स ऐसे थे जिनको हेटफुल कंटेंट के कारण बैन किया गया है।कंपनी को ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म के जरिए भारत में यूजर्स से 518 शिकायतें मिली थी।
Read more: Elon Musk Twitter Memes: एलॉन मस्क का हुआ ट्वीटर , देखिए कौन – कौन से मीम हो रहें हैं वायरल
ट्विटर में कई बदलाव
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया साइट पर कई सारे नियम बनाए और उसमे बदलाव किए।अब बदलाव के अनुसार एक दिन में केवल एक हजार ही ट्वीट ही पढ़ सकेंगे. वहीं वेरिफाइड यूजर्स को 10 हजार ट्वीट्स पढ़ने की इजाजत दी गई है। ट्विटर ने अपना वेरिफाइड बैज का सब्सक्रिप्शन रखा है, जिसके लिए भारत में लोगों को वेरिफाइड अकाउंट के लिए 650 रुपये देने पड़ते है। 2021 आईटी नियम के अनुसार बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जिनका यूजर डेटा बेस 5 मिलियन (50 लाख) से ज्यादा है उन्हें हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट जारी करने के लिए कहा गया है।
ट्विटर ने 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच 25 लाख 51 हजार 623 इंडियन अकाउंट्स पर रोक लगा दिया था। ट्वीट को भारत में रहने वाले ट्विटर यूजर्स से दुर्व्यवहार/उत्पीड़न 264, हेटफुल कंडक्ट 84,एडल्ट कंटेंट 67 और मानहानि 51 से जुड़ी सबसे ज्यादा शिकायतें मिली थी।कुल मिलाकर अगर आपने ट्विटर पर कुछ ऐसा काम किया है,जिससे कि सामने वाले व्यक्ति को आप से परेशानी हुई है और उन्होंने आपकी शिकायत कर दी तो हो सकता है,कि आपका ट्विटर अकाउंट भी बैन हो सकता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com