Transfer Data Android To Iphone: एंड्रॉयड फोन से आईफोन में डेटा ऐसे करें ट्रांसफर, जानें स्टेप बाई स्टेप तरीका
Transfer Data Android To Iphone: अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं और अब आईफोन पर शिफ्ट हो रहे हैं तो यकीनन आपको नहीं मालूम कि कैसे अपने कॉन्टैक्ट्स समेत बाकी डेटा को ट्रांसफर किया जा सकता है। आइए हम आपको दो तरीकों के बारे में बताते हैं।
Transfer Data Android To Iphone: एंड्रॉयड से आईफोन में डेटा ट्रांसफर करने का ये है सबसे आसान तरीका
हम में से ज्यादातर लोग जब कभी भी आईफोन खरीदने की सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में एक ही सवाल आता है, वह है कि हम अपने एंड्रॉयड फोन से डेटा कैसे ट्रांसफर करेंगे। हालांकि, कई लोगों को लगता है कि डेटा ट्रांसफर करना काफी मुश्किल काम होता है। लेकिन, आपको बता दें कि यह मुश्किल नहीं है। अपने एंड्रॉयड डिवाइस से आईफोन में डेटा ट्रांसफर करना उतना ही आसान होता है जितना दूसरे फोन में डेटा ट्रांसफर करना। हालांकि, आईफोन में डेटा ट्रांसफर करने का तरीका थोड़ा अलग होता है। लेकिन आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से डेटा ट्रांसफर कर पाएंगे।
Apple ने आपके फोन डेटा को Android से iPhone में ट्रांसफर करने में मदद करने के लिए मूव टू iOS ऐप बनाया है। यह प्रोसेस आपके सभी डेटा को कॉपी कर लेगी, जिसमें कॉन्टैक्ट, कैलेंडर, फोटो और ईमेल अकाउंट शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
Read More:- Laptop Mistake Avoid: लैपटॉप इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये जरूरी बात, वरना बन सकता है कबाड़ा
- इसके लिए सबसे पहले Move to iOs ऐप को एंड्रॉयड डिवाइस में इंस्टॉल करें।
- अब तब तक अपने नए आईफोन में सेटअप प्रोसेस करें जब तक Apps & Data स्क्रीन सामने न आ जाए।
- अब यहां से Move Data from Android सेलेक्ट करें। Transfer Data Android To Iphone
- अब अपने एंड्रॉयड में Move to iOS ऐप ओपेन कर लें।
- अब दोनों डिवाइस पर Continue टैप करें और फिर move to iOS में terms & conditions को agree कर दें।
- Move to iOS में उस कोड को डाल दें जो आपको आईफोन में दिखाई दे।
- इसके बाद इंस्ट्रक्शन को फॉलों करें ताकि ट्रांसफर को पूरा किया जा सके।
गूगल अकाउंट है दूसरा तरीका Transfer Data Android To Iphone
अगर आप अपने Android कॉन्टैक्ट को गूगल अकाउंट में रखते हैं तो यह एक बढ़िया ऑप्शन है। यह नए iPhone और पहले से सेट किए गए iPhone दोनों के साथ काम करता है। आपको बस अपने एंड्रॉयड के गूगल अकाउंट की जानकारी iPhone में जोड़ना है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
- आईफोन पर Settings ऐप को ओपेन कर लें।
- इसके बाद Mail पर टैप करके Accounts पर जाएं।
- अब Add Accounts पर जाकर Google पर टैप करें। Transfer Data Android To Iphone
- गूगल अकाउंट को अपने आईफोन में जोड़ने के लिए इंस्ट्रक्शन को फॉलों करें। इससे आपके गूगल अकाउंट में मौजूद सारी जानकारी ऑटोमैटिकली सिंक हो जाएगी।
इन बातों का रखें ध्यान Transfer Data Android To Iphone
- ट्विटर, फेसबुक, गूगल और आपके एंड्रॉयड डिवाइस द्वारा समर्थित किसी भी अकाउंट पर कॉन्टैक्ट को भी ट्रांसफर कर सकता है। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आप अपने अकाउंट में कॉन्टैक्ट ट्रांसफर करना चाहते हैं या नहीं।
- यदि आप कॉन्टैक्ट ट्रांसफर करना चाहते हैं तो अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर अकाउंट में साइन इन करें।
- वन-क्लिक बैकअप और रिस्टोर का ऑप्शन चुनें। इस मोड का उपयोग तब करें जब आपके पास केवल एक फोन हो। इसके लिए केवल आपको अपने एंड्रॉयड फोन पर कंप्यूटर पर बैकअप डेटा लेना होगा और जब भी आपको इसकी आवश्यकता हो इसे अपने आईफोन में रिस्टोर कर लें। Transfer Data Android To Iphone
- इस बात का ध्यान रखें कि आपके एंड्रॉयडफोन में वाई-फाई ऑन हो। अपने नए आईफोन और एंड्रॉयड फोन को प्लग करें।
- इस बात को सुनिश्चित कर लें कि आप जितना भी डेटा ट्रांसफर कर रहे हैं वह आईफोन में फिट होता है।
- अगर आप क्रोम बुक मार्क ट्रांसफर करना चाहते हैं तो अपने फोन में गूगल क्रोम का लेटेस्टवर्जन अपडेट करें।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com