Smartphone Security: अपने स्मार्टफोन में फौरन बंद कर दें ये सेटिंग, आपकी सारी प्राइवेट बातें रहेंगी सीक्रेट
Smartphone Security: क्या आपको पता है कि आपका फोन आपकी सारी बाते सुन रहा है? आजकल लोग Apple के iOS या फिर Google के Android फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये आपकी सीक्रेट बातें भी सुन सकते हैं।
Smartphone Security: समय समय पर चेक करें ऐप्स के परमिशन, जानें सेटिंग्स ऑन करने का तरीका
स्मार्टफोन हमारी लाइफ का हिस्सा बन चुका है। बिना फोन के हमारा कोई भी काम नहीं हो सकता है। आजकल कोई भी बिना फोन के नहीं रह पाता। बच्चों तक को मोबाइल चाहिए होता है। हालांकि फोन से कई चीजें आसान भी हुईं हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आपका फोन आपकी सारी बाते सुन रहा है? आजकल लोग Apple के iOS या फिर Google के Android फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। Smartphone Security
ये आपकी सीक्रेट बातें भी सुन सकते हैं। क्योंकि कई स्मार्टफोन अब Voice Assistant AI फीचर्स से लैस हैं, जो हमारी वॉयस कमांड पर काम करते हैं। हम जैसा पूछते हैं वो उसका जवाब भी देता है। अगर आप नहीं चाहते कि आपका फोन आपकी सारी बातें सुने तो हम आपको कुछ सेटिंग्स बताएंगे, जिसे ऑन-ऑफ करने के बाद ये परेशानी नहीं आएगी।
Microphone एक्सेस से लीक होती प्राइवेसी Smartphone Security
दरअसल, हम जिस सेटिंग की बात कर रहे हैं वो है- Microphone एक्सेस। आजकल हर ऐप हमारे लोकेशन, माइक्रोफोन और कैमरे का परमिशन लेते हैं। खतरा तब ज्यादा है जब आप थर्ड पार्टी ऐप्स भी फोन में रखते हैं क्योकि इनका कोई भरोसा नहीं है कि ये किस तरह ऑपरेट होते हैं। कहने का मतलब ये है कि आपकी आवाज या बातचीत को छिपकर सुन सकते हैं।
ये ऐप्स सुनते हैं आपकी सारी बातें Smartphone Security
इससे आपका डेटा लीक हो सकता है। ऐसा इसलिए होता है क्योकि हम लोग Voice Assistant AI को एक्टिव रखते हैं और इसे माइक्रोफोन का एक्सेस मिला रहता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है गूगल असिस्टेंट वॉयस कमांड। इसमें वॉयस टू स्पीच फीचर के लिए माइक्रोफोन परमिशन को enable करना होता है। अगर आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तब भी ये ऐप्स आपकी सारी बातें सुनता है।
समय समय पर चेक करें ऐप्स के परमिशन Smartphone Security
ऐसे में आप जब चाहे माइक्रोफोन परमिशन को वापस ले सकते हो। हम कई बार ऐप्स को परमिशन देकर भूल जाते हैं। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम ऐप्स के सभी परमिशन को समय-समय पर चेक करें। चलिए अब जानते हैं कि एंड्रॉयड यूजर्स और iOS यूजर्स कैसे माइक्रोफोन परमिशन को वापस ले सकते हैं।
iPhone में ऐसे बंद करें माइक्रोफोन का एक्सेस Smartphone Security
- फोन की सेटिंग्स को सबसे पहले ओपन करें।
- इसके बाद प्राइवेसी और सेटिंग्स पर जाएं।
- यहां आपको माइक्रोफोन का लेबल दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक करें और फिर जिन ऐप्स को आप माइक्रोफोन का एक्सेस नहीं देना चाहते हैं उसके टॉगल को बंद कर दें।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐसे बंद करें एक्सेस Smartphone Security
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में माइक्रोफोन का एक्सेस बंद करने के लिए फोन की Settings में जाएं।
- इसके बाद Privacy and Security ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर प्राइवेसी ऑप्शन पर जाएं।
- यहां आपको माइक्रोफोन, कैमरा और दूसरे एक की जानकारी मिलेगी जिसमें आप पता कर सते हैं कि आपने किस ऐप को आपने परमिशन दी है।
- जानकारी मिलने के बाद आप ऐप को दी गई परमिशन को आसानी से रिमूव कर सकते हैं।