Redmi Note 13 Pro फोन Flipkart पर हुआ लिस्ट, भारत में 4 जनवरी को होगा लॉन्च : Redmi Note 13 Pro
कंपनी शाओमी ने Redmi Note 13 Pro 5G को चीन के मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है अब कंपनी इसे भारतीय मार्केट में 4 जनवरी 2024 में पेश करने जा रही है तथा इसके लॉन्च से पहले इसके फीचर्स और कीमत के संकेत सामने आ चुके हैं।
रेडमी स्मार्टफोन लॉन्च मिला प्राइस का संकेत, जानें इसके दमदार फीचर्स और कीमत : Redmi Note 13 Pro
कंपनी शाओमी ने Redmi Note 13 Pro 5G को चीन के मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है अब कंपनी इसे भारतीय मार्केट में 4 जनवरी 2024 में पेश करने जा रही है तथा इसके लॉन्च से पहले इसके फीचर्स और कीमत के संकेत सामने आ चुके हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join
Redmi Note 13 Pro 5G लॉन्च की तैयारी पूरी –
रेडमी स्मार्टफोन के फैंस के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी आई है। अगर आप भी Redmi Note 13 series के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब बहुत जल्द खत्म हो जाएगा क्योकि शाओमी कुछ ही दिनों में फ्लैगशिप Redmi Note 13 series को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस कंपनी ने इसकी पूरी तैयारी कर चुकी है और इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ पेश करेगी जिसमें आप डे टू डे वर्क के साथ हैवी टास्क भी आसानी से पूरे कर पाएंगे। शाओमी ने अब इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। वैसे आपको बता दे कि शाओमी कंपनी भारत में 4 जनवरी को Redmi Note 13 series को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कंपनी 3 नए स्मार्टफोन पेश करेगी जिसमें Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro 5G शामिल किए गए है इसमें Redmi Note 13 Pro 5G सीरीज का टॉप मॉडल होगा।
Embrace the groundbreaking strength of Corning® Gorilla® Glass Victus® on #RedmiNote13 Pro 5G Series.
Unmatched protection, ensuring your #SuperNote stays strong against the unexpected.
Arriving on 4th January’24.
Get Note-ified: https://t.co/ysCeqPeJ9e pic.twitter.com/Ux6O8wVmTS— Xiaomi India (@XiaomiIndia) December 25, 2023
Read More: CES 2024 में Mercedes-Benz पेश कर रही है अपनी नई कार, होगें ये खासियत: CES 2024
Flipkart पर पोस्ट हुआ –
अगर आप भी शाओमी की अपकमिंग सीरीज के किसी स्मार्टफोन को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता बता देते है कि आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को Redmi Note 13 Pro+ 5G को कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया है और साथ ही फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के कैमरे डिटेल की जानकारी भी सामने आ जाती है।
Redefine your style with the modern and elegant touch of the timeless 𝑴𝒊𝒅𝒏𝒊𝒈𝒉𝒕 𝑩𝒍𝒂𝒄𝒌.#RedmiNote13 Pro 5G launching on 4th January’24.
Get Note-ified: https://t.co/ysCeqPeJ9e pic.twitter.com/SZFjjkmO1Z— Xiaomi India (@XiaomiIndia) December 25, 2023
Redmi Note 13 Pro+ 5G के फीचर्स –
Redmi Note 13 Pro 5G में 6.67-इंच के 1.5K FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। और साथ ही कंपनी Redmi Note 13 Pro 5G को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च करेगी। इसके डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है तथा Redmi Note 13 Pro 5G भारत में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप और प्राइमरी कैमरा 200MP का है, इसके साथ सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा जबकि एक 2MP का कैमरा होगा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी 16MP का कैमरा भी दे रही है। Redmi Note 13 Pro+ 5G में बैटरी को 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ कुछ ही मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
Redmi Note 13 Pro 5G akan dilancarkan untuk pasaran global pada 4/1/2024.
Ia dijangka hadir dengan
– Snapdragon 7s Gen 2
– Skrin 6.67” 1.5K AMOLED 120Hz
– RAM sehingga 16GB
– ROM sehingga 512GB
– Tri kamera 200MP
– Bateri 5100mAh, 67W
– Harga bermula ~RM900Menarik tak? pic.twitter.com/rCyEuSS6yG
— Tech Lagi (@tech_lagi) December 26, 2023
Redmi Note 13 Pro की कीमत –
Redmi Note 13 Pro का देश में 12 GB + 256 GB वेरिएंट के लिए प्राइस 32,999 रुपये हो सकता है वैसे तो यह पता नहीं चला है कि यह स्मार्टफोन अन्य वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा या नहीं। पर पिछले एक दशक में Redmi के स्मार्टफोन की बिक्री एक अरब यूनिट्स पर तक पहुंच गई है। शाओमी ने Redmi की शुरुआत अफॉर्डेबल प्राइस पर हाई क्वालिटी वाले स्मार्टफोन बेचने के लिए की थी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com