टेक्नॉलॉजी

New Feature Of Whatsapp: अब वॉट्सऐप से भी शेयर कर सकेंगे स्क्रीन, बस करना होगा ये काम, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस

New Feature Of Whatsapp: आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप का स्क्रीन अब वाट्सऐप के जरिए शेयर कर सकते हैं। मेटा ने अपने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में यह फीचर हाल ही में जोड़ा है। वाट्सऐप का यह फीचर यूजर को अपने डिवाइस की स्क्रीन को किसी इंडिविजुअल या ग्रुप कॉल के दौरान शेयर करने की आजादी देता है।

New Feature Of Whatsapp: वॉट्सऐप में स्क्रीन शेयरिंग फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल

वॉट्सऐप के बिना एक दिन भी गुजारना अब लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। इसके जरिए इतने काम हो जाते हैं कि किसी और ऐप की जरूरत ही नहीं पड़ती है। कंपनी भी ग्राहकों की सहूलियत के लिए आए दिन बेहतरीन फीचर्स की पेशकश करती रहती है। अब ऐप में एक और नया फीचर जोड़ दिया गया है। New Feature Of Whatsapp मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप पर स्क्रीन शेयरिंग फीचर आ गया है। इससे अब और भी काम आसानी से हो जाएंगे।

इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने डिवाइस की स्क्रीन को ग्रुप कॉल या इंडिविजुअल वीडियो कॉल के दौरान शेयरिंग कर सकते हैं। मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का यह फीचर Android, iOS और Windows सभी डिवाइसेज के लिए रोल आउट हो चुका है। इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। New Feature Of Whatsapp आज हम आपको इस फीचर को इस्तेमाल करने का स्टेप बाई स्टेप तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं विस्तार से-

Read More:- Smartphone Charging Mistakes: फोन को चार्ज करते समय न करें लापरवाही, एक गलती से ब्लास्ट हो सकता है आपका मोबाइल

एंड्रॉइड फोन में WhatsApp पर ऐसे शेयर करें स्क्रीन New Feature Of Whatsapp

  • सबसे पहले WhatsApp एप को अपडेट करें।
  • इसके बाद जिसके साथ स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं उसे कॉल करें।
  • अब नीचे की ओर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे।
  • उनमें से एक आइकन पर फॉरवर्ड वाले तीर का निशान बना होगा।
  • उस पर क्लिक करें और अब Start now पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन शेयर होना शुरू हो जाएगा।
  • स्क्रीन शेयर के दौरान फोन पर बैंकिंग एप या किसी ऐसे एप्स को ओपन ना करें जिससे आपको नुकसान हो सकता है, क्योंकि स्क्रीन शेयरिंग के दौरान सामने वाला शख्स आपके फोन पर होने वाली एक-एक हरकत को देख सकता है।
  • स्क्रीन शेयरिंग रोकने के लिए आपके स्क्रीन पर लाल रंग में बने Stop Sharing बटन पर टैप करना होगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join

iPhone और Windows यूजर्स फॉलो करें ये स्टेप्स New Feature Of Whatsapp

एंड्रॉइड की तरह iPhone यूजर्स को भी वाट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग फीचर इस्तेमाल करने के लिए ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा और ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा। इसमें भी यूजर को स्क्रीन शेयरिंग करने के लिए कॉल के दौरान वीडियो कंट्रोल में बने Screen Sharing वाले टूगल को ऑन करना होगा और जरूरी परमिशन देने के बाद स्क्रीन शेयरिंग शुरू हो जाएगी। New Feature Of Whatsapp

अगर आप अपने लैपटॉप या PC में WhatsApp ऐप इंस्टॉल किए हैं तो इस फीचर को इस्तेमाल कर सकेंगे। WhatsApp Web के लिए फिलहाल यह फीचर नहीं आया है। इसमें यूजर्स को स्क्रीन शेयरिंग करने के लिए Share आइकन पर क्लिक करना होगा। यूजर्स अपने PC का पूरा स्क्रीन या फिर कोई स्पेसिफिक टैब शेयर कर पाएंगे। New Feature Of Whatsapp

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button