टेक्नॉलॉजी

Meta AI on WhatsApp: असाइनमेंट लिखने से लेकर फोटो बनाने तक सब करेगा Meta AI, व्हाट्सएप में ऐसे करें इसका इस्तेमाल

मेटा ने भारत में अपना एआई चैटबॉट लॉन्च किया है। यह चैटबॉट सभी मेटा प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं कि आप मेटा एआई को वॉट्सऐप पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Meta AI on WhatsApp: जानिए क्या है Meta AI? और इसके स्पेशल फीचर्स…


Meta AI on WhatsApp: Meta AI एक लंबे इंतजार के बाद व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। Meta AI का इस्तेमाल आप चैटजीपीटी की तरह ही कर सकते हैं। Meta AI से आप तमाम तरह के सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा एआई इमेज भी बनवा सकते हैं। LLaMA 3 ने ही मेटा एआई को स्मार्ट और फास्ट बनाया है। यह इंसानों की तरह आपके सवालों के जवाब दे सकता है। Meta AI फेसबुक फीड में भी नजर आ रहा है। किसी पोस्ट के बारे में डिटेल जानकारी आप मेटा एआई से ले सकते हैं। आप meta.ai पर जाकर भी इसे इस्तेमाल कर सकता है। मेटा एआई फिलहाल केवल अंग्रेजी में सपोर्ट कर रहा है।

जानिए क्या है Meta AI?

Meta AI एक ट्रू वर्चुअल असिस्टेंट है, जो आपके कई तरह के सवाल के जवाब दे सकता है। ये आपको सर्चिंग और प्लानिंग में मदद कर सकता है। इसकी मदद से इमेज और एनिमेशन आदि भी तैयार कर सकते हैं।

आ गया वॉट्सऐप का नया फीचर Meta AI

वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी Meta ने वॉट्सऐप पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) लॉन्च किया है। इसकी मदद से आप अपने प्रश्नों के उत्तर जान सकते हैं। यह फीचर लोगों को दुनिया से कनेक्ट करने में बेहद कारगर साबित हो सकता है। पहले जहां हमें किसी भी बात का उत्तर जानने के लिए Chat GPT या फिर Google पर जाकर सर्च करना पड़ता है वहीं अब आप इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप पर ही जवाब जान सकते हैं।

व्हाट्सएप में ऐसे करें Meta AI का इस्तेमाल

सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें।

इसके बाद आपको एप में सबसे ऊपर मेटा एआई का लोगो नजर आएगा जो कि गोल होगा।

उस पर क्लिक करें और इस्तेमाल करें।

Meta AI से फोटो बनवाने के लिए कमांड (प्रॉम्प्ट) से पहले आपको Imagine लिखना होगा।

आप राजनीति को छोड़कर किसी भी विषय पर Meta AI से फोटो बनवा सकते हैं।

फिलहाल मेटा एआई से आप फोटो और ऑडियो के जरिए कोई सवाल नहीं पूछ सकते हैं।

मेटा एआई से आप गणित के सवाल भी पूछ सकते हैं।

Meta AI के स्पेशल फीचर्स

Meta AI का सबसे बड़ा फीचर है इसका NLP, जो आपकी भाषा को समझता है और उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देता है।

Meta AI आपकी मांग पर इमेजेस और GIFs जनरेट कर सकता है। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए है जो अपनी चैट को और भी मजेदार बनाना चाहते हैं।

Meta AI की मदद से आप छोटे-छोटे वीडियो भी बना सकते हैं। यह फीचर आपको अपनी कहानियों को और भी आकर्षक बनाने में मदद करेगा।

Meta AI आपको रियल-टाइम में जवाब देता है, जिससे आपकी बातचीत का अनुभव और भी सहज हो जाता है।

Meta AI को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। इससे यह आपकी पर्सनल जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकता है।

असाइनमेंट लिखने से लेकर फोटो बनाने तक सब करेगा AI

मेटा AI से यूजर्स कोई भी सवाल पूछकर उसका जवाब पा सकते हैं। आप चाहें तो प्रॉम्प्ट डालकर उससे इमेज भी बनवा सकते हैं। इसके अलावा, घूमने जाने की प्लानिंग करना हो, इंटरव्यू की तैयारी हो या असाइनमेंट लिखना हो, आपको बस कुछ टेक्स्ट लिखने होंगे।

Read More: New Feature Of Whatsapp: अब वॉट्सऐप से भी शेयर कर सकेंगे स्क्रीन, बस करना होगा ये काम, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस

बिलकुल फ्री है  Meta AI

चैटबॉट Meta AI की सुविधा फ्री है। यूजर्स को इसके लिए किसी तरह के चार्जेस नहीं देने पड़ेंगे। फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और मैसेंज पर सर्च बार में AI की सुविधा उपलब्ध होगी। बता दें कि यह कंपनी के सबसे एडवांस AI मॉडल Llama 3 पर काम करता है। मार्क जुकरबर्ग ने लॉन्चिंग के समय बताया था कि ये काम कैसे करेगा। हालांकि पहले से ही OpenAI का ChatGPT और Google का Gemini यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button