टेक्नॉलॉजी

iPhone 16 Series: एप्पल आईफोन ने लॉन्च किया अपना 16वां सीरिज, भारतीय बाजार में इस दिन से खरीद सकते हैं ग्राहक

एप्पल ने अपने साल के सबसे बड़े इवेंट में नई आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। साथ ही सभी मॉडल्स की कीमत से भी पर्दा उठा दिया है। चलिए सभी का प्राइस जानें

iPhone 16 Series: जानिए आईफोन के सभी मॉडल की कीमत और बैंक के ऑफर्स


iPhone 16 Series: एप्पल ने अपनी नई आईफोन 16 सीरीज को पेश कर दिया है। इस बार भी कंपनी ने चार नए आईफोन 16, आईफोन16 Plus, आईफोन 16 Pro और आईफोन 16 Pro Max, को लॉन्च किया है। लेटेस्ट हैंडसेट नए एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करेंगे जो iOS 18 के साथ देखने को मिलेंगे। एप्पल ने देश में आईफोन 16 सीरीज के लिए कीमत और उपलब्धता की जानकारी की भी घोषणा की है। चलिए सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत पर एक नजर डालते हैं

आईफोन 16 Plus मॉडल की कीमत

आपको बता दें कि आईफोन 16 Plus मॉडल की कीमत 89,900 रुपये से शुरू हो जाती है जिसमें आपको 128GB वैरिएंट मिलेगा, जबकि 256GB वैरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है। ग्राहक 512GB स्टोरेज वाले हैंडसेट को 1,19,900 रुपये में भी खरीद सकते हैं।

iPhone 16 Series
iPhone 16 Series

आईफोन 16 और आईफोन 16 Plus कब से खरीद सकेंगे?

आईफोन 16 और आईफोन 16 Plus अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर में पेश किए गए हैं और 13 सितंबर से प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। हैंडसेट 20 सितंबर को भारत में एप्पल ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

आईफोन 16 Pro की क्या रहेगी कीमत

आईफोन 16 Pro की भारत में कीमत बेस 128GB वैरिएंट के लिए 1,19,900 रुपये से शुरू होगी, लेकिन खरीदार हैंडसेट को 256GB, 512GB और 1TB कॉन्फ़िगरेशन में भी खरीद सकते हैं, जिनकी कीमत 1,29,990 रुपये, 1,49,900 रुपये और 1,50,900 रुपये है।

आईफोन16 Pro Max की कीमत

फ्लैगशिप आईफोन 16 Pro Max की कीमत 256GB मॉडल के लिए 1,44,900 रुपये है, जबकि फोन 512GB वैरिएंट में भी बेचा जाएगा जिसकी कीमत 1,64,900 रुपये है। इस बीच, 1TB स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन आईफोन 16 Pro Max मॉडल की कीमत 1,84,900 रुपये है।

iPhone 16 Series
iPhone 16 Series

आईफोन16 Pro और आईफोन 16 Pro Max कब से खरीद सकेंगे?

एप्पल का कहना है कि आईफोन 16 Pro और आईफोन 16 Pro Max डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे और 13 सितंबर से प्रीऑर्डर शुरू होंगे। ये हैंडसेट Apple India और अन्य ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए 20 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

Read More: Small Savings Schemes New Rules: 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे सुकन्या समृद्धि योजना और PPF के नए नियम, ये होंगे लाभ

ये कलर ऑप्शन में होंगे उपलब्धता

iPhone 16 और iPhone 16 Plus को कुल 5 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा

Black, Pink, Teal, Ultramarine और White

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को कुल 4 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा

Black Titanium, Desert Titanium, Natural Titanium और White Titanium

iPhone 16 Series
iPhone 16 Series

जानिए क्या रहेगें बैंक और एक्सचेंज ऑफर

Apple अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये की छूट भी दे रहा है। ग्राहक खरीद पर 3 या 6 महीने की नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी चुन सकते हैं एक्सचेंज के जरिए भी काफी पैसे बचा सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button