Internet speed: जानिए क्यों आती है इंटरनेट में रुकावट, कैसे बढ़ेगी इसकी स्पीड
अगर आप कैशे डिलीट नहीं करते हैं तो इसका सीधा असर इंटरनेट स्पीड पर पड़ता है। क्योंकि यह फोन में काफी स्टोरेज घेरता है। कैशे का असर इंटरनेट की रफ्तार को बहुत धीमा कर देता है जिससे आप परेशान हो जाते हैं। हालांकि अगर समय से कैशे डिलीट करें तो ये प्रॉब्लम काफी हद तक कम हो सकती है।
Internet speed: स्लो इंटरनेट से है परेशान, तो फॉलो करें ये आसान टिप्स
Internet speed: फोन इंटरनेट स्लो हो तो बहुत दिक्कत होने लगती है। स्पीड धीमी रहे तो जैसे सारे काम रुक जाते हैं। फोन में अगर इंटरनेट न हो तो ये सिर्फ एक फीचर फोन बनकर रह जाता है। इसलिए ज़रूरी है कि इसमें फास्ट इंटरनेट आता रहें। रॉकेट सी स्पीड पाने के लिए आपको कुछ सेटिंग में बदलाव करना होगा। आइए जानते हैं स्पीड को कैसे बढ़ाया जा सकता है। जब आपके नेटवर्क पर कम लोग हों तो Wifi और सेल्युलर कनेक्शन की स्पीड तेज होती है। अगर बहुत सारे डिवाइस बैंडविड्थ का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके नेटवर्क कनेक्शन की स्पीड धीमी हो जाएगी।
क्यों आती है इंटरनेट में रुकावट
अगर आप कैशे डिलीट नहीं करते हैं तो इसका सीधा असर इंटरनेट स्पीड पड़ता है। क्योंकि यह फोन की काफी स्टोरेज घेरता है। कैशे का असर इंटरनेट की रफ्तार को बहुत धीमा कर देता है, जिससे आप काफी परेशान हो जाते हैं। हालांकि अगर समय से कैशे डिलीट करें तो ये प्रॉब्लम काफी हद तक कम हो जाएगी। बैकग्राउंड रनिंग ऐप अगर आप एक साथ कई ऐप्स पर काम कर रहे हैं तो पूरी संभावना है कि इंटरनेट की रफ्तार धीमे हो जाएगी। क्योंकि बैकग्राउंड में चल रहे ऐप नेट की खपत करते हैं।
कैसे बढ़ेगी इंटरनेट स्पीड
1. स्पीड बढ़ाने के लिए आपको कुछ पॉइंट को ध्यान रखना है। अगर इंटरनेट रफ्तार धीमे हो गई है तो फोन की सेटिंग को रिसेट कर दें, जिससे इंस्टेंटली इंटरनेट रफ्तार बढ़ जाएगी।
2. फोन को रिस्टार्ट करने का भी इंटरनेट स्पीड पर फर्क पड़ता है। इंटरनेट स्पीड कम हो गई है तो तुरंत फोन रिस्टार्ट कर लें। साथ ही फोन को एयरप्लेन मोड पर डालें। कुछ मिनट बाद इंटरनेट चलना शुरू हो जाएगा।
3. अगर इंटरनेट नहीं चल रहा है तो लोकेशन बदल सकते हैं। ऐसा करने से इंटरनेट स्पीड सुधर सकती है। किसी ऐसे स्थान पर जाकर फोन चलाएं जहां खुला हुआ है। ऐसे में नेटवर्क अच्छा होने की संभावना बढ़ जाती है।
4. इंटरनेट स्पीड को सुचारु ढंग से चलाने के लिए हैवी ऐप्स को डिसेबल कर सकते हैं। जिस ऐप को आप इस्तेमाल नहीं करते हैं या बहुत कम यूज करते हैं उसे डिसेबल कर सकते हैं।
ऐप्स को बंद करें
आजकल स्मार्टफोन बढ़िया प्रोसेसर के साथ आते हैं। कई ऐप्स पर जल्दी-जल्दी काम करना काफी आसान है. ऐसा करते समय कई ऐप्स स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में चलती रहती हैं। लेकिन इसका खामियाजा इंटरनेट की स्पीड को भुगतना पड़ता है। ऐप्स को बंद करके आप बेहतरीन स्पीड एंजॉय कर सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
ऑटो अपडेट बंद करें
ऐप अपडेट की वजह से भी इंटरनेट की स्पीड कम होती है। आपके स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में ऐप अपडेट्स चलती रहती हैं। इसका सबसे बढ़िया इलाज यही है कि स्मार्टफोन की में ऑटो ऐप अपडेट को बंद कर दें। इसकी जगह जब जरूरी हो तब ऐप्स को अपडेट कर लें। इससे इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी।
Read More:- UTS App: अब यूटीएस ऐप से घर बैठे बुक करें ट्रेन का जनरल टिकट, जानें बुकिंग का स्टेप बाई स्टेप तरीका
दूसरा ब्राउजर या लाइट वर्जन ट्राई करें
दूसरा ब्राउजर या ब्राउजर का लाइट वर्जन इस्तेमाल करने से इंटरनेट की स्पीड बढ़ती है। ब्राउजर का लाइट वर्जन डेटा की कम खपत करता है। लाइट वर्जन को काम करने के लिए कम डेटा की जरूरत पड़ती है। कई मशहूर ब्राउजर के लाइट वर्जन मौजूद हैं, जिनका इस्तेमला किया जा सकता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com