टेक्नॉलॉजी

International Fake Calls: सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को दिया सख्त निर्देश, अब फर्जी इंटरनेशनल कॉल से मिलेगी राहत

International Fake Calls: अगर आप इंटरनेशनल फर्जी कॉल से परेशान हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। दरअसल, सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को भारतीय मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने वाली सभी इनकमिंग इंटरनेशनल फर्जी कॉल को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है।

International Fake Calls: फेक इंटरनेशनल कॉल को ब्लॉक कर रही कंपनी, 60 दिनों में 6.8 लाख नंबरों पर हुई कार्रवाई

अगर आप इंटरनेशनल फर्जी कॉल से परेशान हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। दरअसल, सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को भारतीय मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने वाली सभी इनकमिंग इंटरनेशनल फर्जी कॉल को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। International Fake Calls दूरसंचार विभाग यानी डीओटी ने रविवार को जारी बयान में कहा कि जालसाज भारतीय नागरिकों को भारतीय मोबाइल नंबर दिखाकर इंटरनेशनल फर्जी कॉल कर रहे हैं और साइबर क्राइम और फाइनेंशियल फ्रॉड कर रहे हैं।

DOT के मुताबिक, इन फेक इंटरनेशनल कॉल का सीधा संबंध स्कैमर्स यानी कि फ्रॉड करने वालों के साथ है। स्कैमर्स इन नंबरों का उपयोग यूजर्स को डिजिटल अरेस्ट, FedEX स्कैम, कूरियर में ड्रग्स होने की जानकारी पुलिस अधिकारी बनकर देते थे और फिर ये लोगों को इन्हीं नंबरों के जरिए ठगने का काम करते थे। International Fake Calls दूरसंचार विभाग और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने साथ मिलकर एक सिस्टम बनाया है, जो फेक इंटरनेशनल कॉल की पहचान करता है और ऐसी कॉल का यूजर्स तक पहुंचने से रोकता है। ये सिस्टम एक बार जब फेक कॉल्स की पहचान कर लेता है तो उन नंबर को हमेशा के लिए ब्लॉक कर देता है।

Read More:- Smartphone Security: अपने स्मार्टफोन में फौरन बंद कर दें ये सेटिंग, आपकी सारी प्राइवेट बातें रहेंगी सीक्रेट

फेक कॉल को ब्लॉक कर रही कंपनी International Fake Calls

दूरसंचार विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार भारतीय लैंडलाइन नंबरों के साथ आने वाली अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉलों को टीएसपी द्वारा पहले से ही ब्लॉक किया जा रहा है। बयान के अनुसार, प्रतीत होता है कि ऐसी कॉलें भारत से उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन विदेशों से साइबर अपराधियों द्वारा कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी (CLI) में हेरफेर करके की जा रही है। फर्जी डिजिटल गिरफ्तारियों, फेडएक्स घोटाले, ड्रग्स या कूरियर में नशीले पदार्थों, सरकारी और पुलिस अधिकारी बनकर बात करने, डीओटी या ट्राई अधिकारी बनकर मोबाइल नंबरों को बंद करना आदि जैसे हाल के मामलों में इसका दुरुपयोग किया गया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

6.8 लाख फेक नंबरों पर कार्रवाई International Fake Calls

आपको बता दें कि दूरसंचार विभाग ने बीते 60 दिनों में की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी साझा की है। दूरसंचार विभाग के अनुसार, एडवांस AI ऑपरेटेड एनालिसिस के बाद बीते 60 दिनों में फेक दिखने वाले 6.8 लाख मोबाइल नंबर को री-वेरिफिकेशन करने का आदेश दिया गया है। इन नंबर को जारी कराने के लिए हो सकता है फर्जी डॉक्यूमेंट का उपयोग किया गया हो। अगर आपके पास भी किसी इंटरनेशन नंबर से फेक कॉल आती है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। ऐसी कॉल के लिए आप संचार विभाग में जाकर चक्षु ऐप पर संदिग्ध फ्रॉड कम्युनिकेशन की रिपोर्ट करके सभी की मदद कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button