How To Fix Mobile Network Problem: घर में आते ही फोन से गायब हो जाता है नेटवर्क? तो इन आसान तरीकों से समस्या से पाएं छुटकारा
How To Fix Mobile Network Problem: 5G के दौर में भी कई बार हमें मोबाइल में बार बार नेटवर्क जाने की समस्या का सामना करना पड़ता है। नेटवर्क जाने पर कई बार लोग सोचते हैं कि स्मार्टफोन खराब है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है। कई ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने आप से ही कुछ सेकंड में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को ठीक कर सकते हैं।
How To Fix Mobile Network Problem: इस तरह दूर होगी घर में खराब मोबाइल नेटवर्क की समस्या
हर वक्त कनेक्टेड रहने की जरूरत ने हमारी मोबाइल फोन पर निर्भरता बढ़ा दी है। लेकिन हमेशा ऐसा हो ये जरूरी नहीं। जब फोन अपने सबसे करीबी टावर से संपर्क नहीं कर पाता है तो हमें खराब नेटवर्क या कभी कभी नेटवर्क बिल्कुल गायब होने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। बाहर के मुकाबले घर या ऑफिस के अंदर खराब नेटवर्क की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। क्योंकि घर और ऑफिस में हम हमेशा दीवारों और कई दूसरी ऐसी रुकावटों से घिरे रहते हैं, जो सिग्नल को फोन तक पहुंचने नहीं देती। क्या इस समस्या को हल करने का कोई तरीका है? कई बार मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत तो आसानी से कुछ ही मिनट में ठीक किया जा सकता है। How To Fix Mobile Network Problem मोबाइल की सेटिंग में थोड़े से बदलाव करके भी आप इस दिक्कत से छुटकारा (tips to Fix network Problems) पा सकते हैं। आइए आपको हम कुछ ऐसे स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप फटाफट मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत को ठीक कर सकते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में इस समस्या से निपटने के लिए आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं विस्तार से-
सिग्नल बूस्टर का उपयोग करें How To Fix Mobile Network Problem
सिग्नल बूस्टर (Repeater) एक उपकरण है जो कमजोर सिग्नल को पकड़कर उसे मजबूत करता है। इसे सही स्थान पर इंस्टॉल करके आप घर में बेहतर सिग्नल प्राप्त कर सकते हैं।
विंडो और दरवाजे खोलें How To Fix Mobile Network Problem
कभी-कभी इमारत की सामग्री जैसे कंक्रीट, ईंटें, और मेटल सिग्नल को बाधित कर सकते हैं। ऐसे में दरवाजे और खिड़कियां खोलने से सिग्नल बेहतर हो सकता है। कई बार घर के अंदर के रूम में भी इसी वजह से मोबाइल का नेटवर्क नहीं आता।
Wi-Fi Calling का उपयोग करें How To Fix Mobile Network Problem
अगर आपका मोबाइल ऑपरेटर Wi-Fi Calling का समर्थन करता है, तो आप अपने फोन को Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट करके कॉल कर सकते हैं। इससे नेटवर्क की समस्या दूर हो जाएगी।
अंदरूनी एंटीना का उपयोग करें How To Fix Mobile Network Problem
आप अपने घर में अंदरूनी एंटीना इंस्टॉल कर सकते हैं। यह एंटीना घर के अंदर सिग्नल को बेहतर करने में मदद करता है। इसके लिए आपको अपनी सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करना होगा। जो आपको सिंग्नल मजबूत करने का एंटीना देगी।
सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें How To Fix Mobile Network Problem
कभी-कभी समस्या सर्विस प्रोवाइडर की ओर से भी हो सकती है। अपने सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें और उन्हें समस्या बताएं। वे आपको बेहतर समाधान या प्लान्स के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
फोन को करें रीस्टार्ट How To Fix Mobile Network Problem
अगर आपको अचानक से फोन में मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत आ रही है तो आप अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट करके देखें। कई बार लगातार फोन ऑन होने की वजह से भी मोबाइल में नेटवर्क की दिक्कत होने लगती है। ऐसे में आप कुछ देर के लिए फोन को ऑफ कर दें और कुछ मिनट के बाद ही उसे स्टार्ट करें। कई बार परेशानी सॉल्व हो जाती है।
एयरप्लेन मोड को करें ऑन How To Fix Mobile Network Problem
बार बार मोबाइल नेटवर्क जाने पर आप एक बार फोन में दिए गए एयर प्लेन मोड को ऑन करें और फिर कुछ देर बाद उसे ऑफ कर दें। कई बार इससे नेटवर्क स्टेबल हो जाता है।
सॉफ्टवेयर को चेक करें How To Fix Mobile Network Problem
कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट न होने की वजह से भी मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत आने लगती है। अगर आपने अपने फोन को अपडेट नहीं किया है तो आप उसे चेक करें। सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद कई बार नेटवर्क बग्स पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं जिससे आपको बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलने लगती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com