Google Chrome ने रिलीज किया नया फीचर ,अब अनपढ़ भी समझ पाएंगे फराटे दार अंग्रेजी
Google Chrome: Google ने एक नया फीचर "Listen to this page" लॉन्च किया है जिससे एंड्रॉइड यूजर्स वेबपेज को म्यूजिक और पॉडकास्ट की तरह सुन सकते हैं. यह फीचर 12 भाषाओं में उपलब्ध है.
Google Chrome: एंड्रॉयड फोन वाले अब पढ़ने की बजाय सुन पाएंगे इंटरनेट पर पड़ा Text, गूगल ने खुद बताया तरीका
Google Chrome: दुनिया में करोड़ों ऐसे लोग हैं जिन्हें पढ़ने का बहुत शौक होता है कई ऐसे लोग होंगे जो अपने फोन, टैब या लैपटॉप पर कुछ न कुछ पढ़ते ही रहते होंगे. Google यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. जिसकी मदद से अब आप उस टेक्स्ट को पढ़ने के अलावा अब सुन भी सकेंगे. एंड्रॉयड यूजर्स अब म्यूजिक और पॉडकास्ट की तरह वेबपेज को भी सुन पाएंगे. “Listen to this page” नाम से Google नया फीचर लेकर आया
सबसे खास बात इस फीचर की यह है कि इस का इस्तेमाल आप अपने गैजेट बंद करके भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस क्रोम ब्राउजर पर जाकर किसी भी वेब पेज को खोलकर ऑप्शन में जाकर “Listen to this page” को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आप टेक्स्ट पढ़ने की बजाय सुन सकेंगे. गूगल ने क्रोम के इस फीचर की जानकारी सपोर्ट पेज पर दी है। गूगल ने कहा है कि नया फीचर पेज पर मौजूद सभी जानकारी को पढ़कर सुनाएगा। स्क्रीन लॉक होने पर भी यह फीचर काम करेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
इन लैंग्वेज का मिलेगा सपोर्ट
गूगल क्रोम का टेक्स्ट टू स्पीच फीचर फिलहाल अरबी, बंगाली, चीनी, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इंडोनेशियाई, जापानी, पुर्तगाली, रूसी और स्पेनिश लैंग्वेज का सपोर्ट मिलेगा।
Read more:- Google Activity Delete: आपकी हर एक्टिविटी पर रहती है गूगल की नजर, सर्च हिस्ट्री को इस तरह करें डिलीट
इसके अलावा, यूजर्स के लिए चुनने के लिए कई प्रकार की आवाजें भी उपलब्ध हैं। यह फीचर अंग्रेजी (यूएस) में रूबी (मध्य-पिच, गर्म), रिवर (मध्य-पिच, शांत), फील्ड (धीमी-पिच, उज्ज्वल) और मॉस (धीमी-पिच, शांतिपूर्ण) आवाज में हैं। इसके साथ 10 सेकेंड का फास्ट फॉरवर्ड भी मिलेगा।
इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करें?
. गूगल क्रोम के एंड्रॉयड एप को अपडेट करें।
. इसके बाद क्रोम को ओपन करें।
. अब किसी वेबपेज को ओपन करें जिसमें टेक्स्ट हो।
.एक बार पेज के पूरी तरह से लोड होनेके बाद राइट साइट में ऊपर की दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें।
.अब Listen to this page के ऑप्शन पर टैप करें।
.इसके बाद क्रोम पेज पर दी गई जानकारी को बोलने लगेगा।
.इसके बाद आपको एक मिनी प्लेयर भी दिखेगा जिसकी मदद से आप स्पीड कम या ज्यादा कर सकेंगे। इसके अलावा रिवर्स और फॉरवर्ड भी कर सकेंगे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com