टेक्नॉलॉजी

Fridge Blast: जरा सी लापरवाही के चलते AC की तरह फ्रिज भी हो सकता है ब्लास्ट, जानें वजह और बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

Fridge Blast: AC की तरह घर में रखे फ्रिज में भी आग लग सकती है। ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Fridge Blast: इन गलतियों से फ्रिज में हो सकता है तेज धमाका

भीषण गर्मी में फ्रिज का नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहले ठंडा पानी ही याद आता है। लेकिन क्या हो जब कूलिंग करने वाली मशीन खुद ही आग का गोला बन जाए। वैसे तो ऐसा बहुत कम होता है लेकिन कुछ बातों को नजरअंदाज करने से हादसा होने में देर नहीं लगती। जरा सी और रोज-रोज की लापरवाही से रेफ्रिजरेटर में ब्लास्ट होना कोई बड़ी बात नहीं है। फ्रिज वैसे तो हर घर में इस्तेमाल होता है लेकिन इसे परफेक्ट कंडीशन में रखने के बारे में शायद लोगों को पता ही नहीं रहता। Fridge Blast यही वजह है कि गर्मियों में फ्रिज की वजह से हादसे की खबरें सामने आती हैं। ऐसे में हम आपको रेफ्रिजरेटर के इस्तेमाल का सही तरीका बता रहे हैं। ताकि नासमझी में हुई गलतियां जिंदगी पर भारी ना पड़ जाएं। साथ ही आप खुद को और परिवार को सुरक्षित रख सकें। आइए जानते हैं विस्तार से-

इन गलतियों से फ्रिज में हो सकता है ब्लास्ट

ओवरहीटिंग Fridge Blast

AC हो या फ्रिज या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, उनमें आग लगने की मुख्य वजह ओवरहीटिंग होना है। फ्रिज से निकलने वाली गर्मी की वजह से उसमें आग लगने की संभावना हो सकती है। ऐसे में आपको फ्रिज को ऐसी जगह रखनी चाहिए, जहां उसे ठंडा होने के लिए हवा लग सके। कॉम्पैक्ट जगह होने की वजह से फ्रिज की बॉडी को सही तरीके से ठंडा होने के लिए हवा नहीं मिलता है, जिसकी वजह से वह ओवरहीट हो सकता है और उसमें आग लग सकती है।

वोल्टेज फल्क्चुएशन Fridge Blast

गर्मी के दिनों में बिजली की डिमांड ज्यादा होती है। ऐसे में वॉल्टेज फल्क्चुएशन का भी सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में फ्रिज को आग लगने से बचाने के लिए हाई वोल्टेज स्टेब्लाइजर का उपयोग करें। स्टेब्लाइजर आपको फ्रिज या अन्य उपकरणों में वॉल्टेज फ्लक्चुएशन यानी उतार-चढ़ाव को रोकता है।

Read More:- Split AC: एसी को इंस्टॉल करते समय कितनी होनी चाहिए इनडोर और आउटडोर यूनिट की दूरी? एक क्लिक में जानें सब कुछ

रेगुलर मेंटेनेंस Fridge Blast

AC की तरह आपको फ्रिज की भी रेगुलर मेंटेनेंस करानी चाहिए। फ्रिज में भी कंप्रेसर लगा होता है, जिसमें लीकेज या फिर ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है। रेगुलर मेंटेनेंस से फ्रिज के कंप्रेसर या अन्य उपकरण जैसे कि फिल्टर, वेंट आदि साफ हो जाते हैं और फ्रिज के कंप्रेसर पर लोड नहीं पड़ता है और वह बलास्ट नहीं होता है।

डिफ्रॉस्ट करें Fridge Blast

फ्रिज में आपको एक डिफ्रॉस्ट बटन मिलता है, जिसे समय-समय पर यूज करके फ्रिज में जमने वाले बर्फ को साफ किया जाता है। ऐसा करने से फ्रिज की लाइफ सही रहती है और फ्रिजर भी खराब नहीं होता है।

वेंटिलेशन Fridge Blast

आप अपने घरों के किचन में फ्रिज को ऐसी जगह पर रखें जहां उसे उचित वेंटिलेशन मिलती रहे। ऐसा नहीं होने पर फ्रिज की बाहरी सतह ठंडी नहीं होगी और उसमें आग लगने का खतरा रहेगा। गर्मी के दिनों में आप चाहें तो फ्रिज को पंखे से हवा करके ठंडा भी कर सकते हैं। फ्रिज के कंप्रेसर में ज्वलनशील गैस भरी होती है, जो ज्यादा गर्म होने पर आग पकड़ सकती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

बचाव के उपाय Fridge Blast

  • AC और फ्रिज का नियमित रूप से रखरखाव करवाना जरूरी है। इसमें फिल्टर बदलना, कूलिंग कॉइल को साफ करना, और गैस रिसाव की जांच करवाना शामिल है।
  • AC और फ्रिज को लगातार 24 घंटे चालू न रखें। जब आप कमरे में न हों तो उन्हें बंद कर दें।
  • AC और फ्रिज को हवादार जगह पर रखें ताकि वे ठीक से हवादार हो सकें और ज्यादा गरम न हों।
  • अगर आपको गैस की गंध आती है या आपको संदेह है कि गैस रिसाव हो रहा है, तो तुरंत AC या फ्रिज को बंद कर दें और किसी योग्य तकनीशियन को बुलाएं।
  • एसी और फ्रिज हमारे जीवन को आसान बनाते हैं, लेकिन उनकी उचित देखभाल और रखरखाव करना जरूरी है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button