टेक्नॉलॉजी

Best Temperature for Fridge: गर्मियों में फ्रिज नहीं कर रहा ठीक से कूलिंग तो ये ट्रिक करें फॉलो, नहीं पड़ेगी टेक्नीशियन को बुलाने की जरूरत

Best Temperature for Fridge: अगर गर्मी की वजह से आपका फ्रिज काम नहीं कर रहा है, तो हमारा लेख आपकी थोड़ी मदद कर सकता है क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद जगह को कूल रखा जा सकता है।

Best Temperature for Fridge: बेस्ट कूलिंग के लिए फ्रिज का सही टेम्प्रेचर होना है जरूरी

गर्मी पड़ने लगी है और लोगों ने फ्रिज, कूलर और एसी जैसे जरूरी उपकरणों का इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है। गर्मियों के सीजन में फ्रिज हर एक घर की जरूरत है। अगर कभी फ्रिज खराब हो जाए या कूलिंग कम हो जाए तो इससे बड़ी परेशानी भी होने लगती है। आज हम आपको फ्रिज में कूलिंग से संबंधी एक बड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। कई बार हमारी गलतियों की वजह से फ्रिज में कूलिंग नहीं होती और हम सोचते हैं कि फ्रिज में गड़बड़ी हो गई है। कई बार हम उन नंबर पर फ्रिज को सेट कर देते हैं जिसकी जरूरत नहीं होती और इससे भी कूलिंग में दिक्कत आती है। अगर फ्रिज को सही टेम्प्रेचर पर सेट किया जाए को इससे फ्रिज की परफॉर्मेंस भी ठीक रहेगी और कूलिंग बढ़ने के साथ साथ कूलिंग लंबे समय तक भी रहेगी। गलत नंबर पर फ्रिज चलाने से उसमें रखे भोजन की क्वालिटी पर भी बड़ा असर पड़ता है। आइए जानते हैं कि आखिर फ्रिज को किस समय किस नंबर पर चलाना चाहिए।

हवादार जगह पर रखें फ्रिज Best Temperature for Fridge

अगर आपका फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है, तो यह देखें कि इसे आखिर रखा कहां रखा गया है। अगर गर्म जगह पर रखा गया है, तो आपको ध्यान देनी जरूरत है। ऐसा करने से आपको रेफ्रिजरेटर को सीधी धूप से दूर और हवादार स्थान पर रखें। इससे फ्रिज का वेंटिलेशन अच्छा होगा और यह कूलिंग भी ठीक ही करेगा। इसके अलावा, फ्रिज को दीवार से थोड़ी दूरी पर रखें, ताकि पीछे की ओर से हवा अच्छी तरह से आ सके।

कंडेनसर कॉइल की करें सफाई Best Temperature for Fridge

आपने ध्यान दिया होगा कि जिस साइड फ्रिज का मोटर होता है ठीक उसके बगल में कंडेंसर कॉइल भी होता है। कई बार बिजली उप-डाउन करती है जिसकी वजह से कंडेंसर कॉइल जल जाता है। कंडेनसर कॉइल जलने की वजह से कई बार फ्रिज ठीक से काम नहीं करता है। इसलिए समय-समय पर कंडेनसर कॉइल की सफाई और देखरेख करते रहें। अगर इसकी सफाई आपसे नहीं हो रही है, तो बाहर से कोई कारीगर को भी बुला सकते हैं। इससे कंडेनसर की सफाई करना थोड़ा आसान हो जाता है।

Read More:- Cooler Cold like AC: क्या गर्म हवा दे रहा है आपका कूलर? आज ही अपनाएं ये टिप्स, AC की तरह काम करेगा कूलर

फ्रिज में समान की क्वांटिटी पर दें ध्यान Best Temperature for Fridge

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपका फ्रिज अच्छे से कूलिंग नहीं कर पा रहा है, तो एक बार पहले फ्रिज में रखे सामान की क्वांटिटी जरूर चेक करें। दरअसल, कई बार हम फ्रिज में कैपिसिटी से अधिक सामान रख देते हैं, इसकी वजह से कूलिंग पर असर पड़ता है। इसलिए कोशिश करें कि जब भी कलिंग कम लगे, तो सामान थोड़ा कम रखें। इससे काफी हद तक कूलिंग सही हो सकती है।

टेम्प्रेचर करें चेक Best Temperature for Fridge

ठंडियों में अक्सर हम फ्रिज का टेम्प्रेचर बढ़ा देते हैं, क्योंकि इस दौरान चीजों को ज्यादा ठंडा रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे में गर्मी का सीजन जब शुरू होता है, तो अक्सर हम फ्रिज टेम्प्रेचर को कम करना भूल जाते हैं। इसलिए कुछ स्थितियों में आपको ऐसा लग सकता है कूलिंग सही से नहीं हो रही है। इसलिए एक बार फ्रिज का टेम्प्रेचर जरूर चेक करें। गर्मियों में फ्रिज की कूलिंग को सही रखने के लिए आइडियल तापमान 35-38°F के बीच होना चाहिए।

We’re now on WhatsApp. Click to join

दरवाजे का सील करें चेक Best Temperature for Fridge

कभी-कभी दरवाजे के सील में परेशानी होने की वजह से भी फ्रिज सही से ठंडा नहीं हो पाता है। ऐसे में जब भी आपको लगे कि आपके फ्रिज में रखा सामान सही से कूल नहीं हो रहा है, तो एक बार दरवाजे के सील को चेक करें। अगर सील टूट गया है या फिर अधिक घिस गया है, तो इस स्थिति में सील को तुरंत बदल लें, जिससे फ्रिज की कूलिंग ठीक हो सके।

कंडेसनर कॉइल की करें सफाई Best Temperature for Fridge

कंडेसनर कॉइल गंदा होने के कारण भी फ्रिज अधिक गर्म हो सकता है। ऐसे में समय-समय पर कंडेसनर कॉइल की सफाई करें। इसके लिए आप सॉफ्ट ब्रश या वैक्यूम क्लीनर का प्रयोग कर सकते हैं। इससे कॉइल अच्छे से साफ होगा।

पंखा करें चेक Best Temperature for Fridge

फ्रिज का पंखा अगर अच्छे से काम नहीं कर रहा है, तो इस स्थिति में भी कूलिंग पर असर पड़ सकता है। इसलिए एक बार फ्रिज का पंखा भी चेक करें। अगर पंखा सही से नहीं घूम रहा है तो इसे तुरंत बदलवाएं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button