टेक्नॉलॉजी

AI Hospital Opened In China: इस देश में खुला दुनिया का पहला एआई अस्पताल, काेई भी बीमारी होने से पहले मिलेगी जानकारी

AI Hospital Opened In China: चीन की राजधानी बीजिंग में दुनिया का पहला AI हॉस्पिटल शुरू किया गया है। इस हॉस्पिटल का नाम एजेंट हॉस्पिटल रखा गया है।

AI Hospital Opened In China: जानें कब शुरू होगा चीन में खुला एआई हॉस्पिटल

दुनिया में AI पर तेजी से काम चल रहा है। हर काम में आगे रहने वाली चीन AI को लेकर भी पीछे नहीं रहा। दरअसल, चीन की राजधानी बीजिंग में दुनिया का पहला AI हॉस्पिटल शुरू किया गया है। इस हॉस्पिटल का नाम एजेंट हॉस्पिटल रखा गया है। AI Hospital Opened In China आपको बता दें कि इस हॉस्पिटल को शिंघुआ यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने तैयार किया है। जो हर सुविधाओं से लैस है। इस हॉस्पिटल में 14 AI डॉक्टर्स और 4 नर्स हैं। ये डॉक्टर्स रोजाना 3 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

इन डॉक्टर्स को बीमारियां पहचानना, उनका ट्रीटमेंट प्लान बनाना और नर्स को मरीजों का रोजाना ख्याल रखने के मकसद से डिजाइन किया गया है। AI Hospital Opened In China ये डॉक्टर्स और नर्स लार्ज लैंग्वेज मॉडल की मदद से ऑटोनॉमस तरीके से संचालित होते हैं। इस सिस्टम को सबसे पहले मेडिकल यूनिवर्सिटीज में मदद के लिए उपयोग किया जाएगा।

किसी भी महामारी के फैलने की देंगे सूचना AI Hospital Opened In China

शिंघुआ यूनिवर्सिटी के रिसचर्स का कहना है कि ये AI डॉक्टर्स विश्व में किसी भी किस्म की महामारी फैलने और उनके उपचार आदि के संदर्भ में भी आसानी से सूचना दे सकेंगे। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एजेंट हॉस्पिटल ने अमेरिकी मेडिकल लाइसेंसिंग के परीक्षा प्रश्नों को 93.6 फीसदी एक्यूरेसी के साथ जवाब दिए हैं। एजेंट हॉस्पिटल के लियू यांग कहते हैं कि इस फ्यूचरिस्टिक वर्चुअल हॉस्पिटल से मेडिकल स्टूडेंट्स को भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

Read More:- Cyber Fraud: UPI से करते हैं पेमेंट तो जान लें जरूरी बातें, वरना आपका अकाउंट खाली कर देंगे जालसाज, दुनिया में तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामले

लोगों को मिलेगी हेल्थ सुविधाएं AI Hospital Opened In China

इसके साथ ही कम कीमत में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा लोगों को मिल सकेगी। AI की मदद से ज्यादा लोगों तक हेल्थ सुविधाएं पहुंचाई जा सकेंगी। अगले कुछ दिनों में यह हॉस्पिटल शुरू कर दिया जाएगा। इससे लोगों को अपनी बीमारी का इलाज कराने में मदद मिलेगी। अब देखना ये होगा कि चीन के बाद अब किस देश में AI हॉस्पिटल शुरू किया जा सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

गाड़ियों में फ्यूल भरते हैं AI रोबोट AI Hospital Opened In China

आपने कभी किसी AI रोबोट को कार में फ्यूल भरते हुए देखा है, भले ही आपने हॉलीवुड फिल्मों में कार चालक को ही फ्यूल भरते हुए देखा होगा। लेकिन कई देश ऐसे भी हैं जहां पर फ्यूल भरने के लिए लोगों को नहीं बल्कि AI रोबोट को रखा जाता है। आप इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि संयुक्त अरब अमीरत के अबू धाबी में नेशनल ऑयल कंपनी ने गाड़ियों में फ्यूल भरने के लिए एआई की मदद से एआई रोबोट को तैयार किया है। ये एआई रोबोट फ्यूल स्टेशन पर बहुत ही आसानी से गाड़ियों में फ्यूल डालने का काम करते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button