AC Helmets: क्या आप ने कभी AC वाला हेलमेट देखा है? अगर नहीं तो आज जान लीजिए
तेज गर्मी में ट्रैफिक सिग्नल पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए विभाग की तरफ से एसी हेलमेट के लिए नया प्रयोग शुरू किया गया है। जानकारी के मुताबिक, हेलमेट को पावर देने के लिए बैटरी का यूज किया गया है, जो पुलिस कर्मचारियों को चिलचिलाती गर्मी के साथ-साथ धूल, धूप और प्रदूषण से बचाएगा।
AC Helmets: जानिए एसी हेलमेट की क्या है खासियत, हैदराबाद की कंपनी ने किया है इसे तैयार
AC Helmets: तपती गर्मी से बचने के लिए हाल ही में लखनऊ यातायात पुलिस ने जोरदार तरीका निकाला है। दरअसल गर्मी के मौसम में काम करने में काफी परेशानी होती है। जब ट्रैफिक पुलिस को रोड पर वाहनों को मैनेज करना होता है उस दौरान तपती गर्मी से काफी परेशानी होती है। इसके बावजूद भी उन्हें बिना रुके घंटों तक काम करना होता है। ऐसे में अब लखनऊ यातायात पुलिस ने AC वाला हेलमेट अपना लिया है और ये हेलमेट पहन कर ट्रैफिक मैनेज करना काफी आसान हो गया है। जानकारी के अनुसार ये AC वाला हेलमेट हैदराबाद की एक कंपनी ने बनाया है और मौजूदा समय में लखनऊपुलिस इसका ट्रायल कर रही है।
कैसे काम करता है AC हेलमेट
एक बार इस हेलमेट को चार्ज करने के बाद, यह 8 घंटे तक ठंडक प्रदान करता है। हेलमेट को सूरज की रोशनी के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस हेलमेट को आसानी से चार्ज किया जा सकता है जिसके ऊपरी हिस्से में कूलिंग सिस्टम लगा है जिसमें एक पंखा और हाई परफॉर्मेंस मोटर लगी है जो जोरदार कूलिंग करती है और सिर को ठंडा रखती है।
एसी हेलमेट की खासियत
दो तरह के एसी हेलमेट हैं जिसमें एक की दो घंटे बैटरी बैकअप है जबकि दूसरे एसी हेलमेट का 8 घंटे बैटरी बैकअप है।
– इसे सिर पर सामान्य हेलमेट की तरह ही पहनना होगा।
– इसमें लगी हुई डिवाइस आंखों को और सिर को हल्का ठंडक पहुंचाती रहेगी।
– इस हेलमेट का वजन बाकी हेलमेट से काफी कम है।
– यातायात पुलिस को यह कंपनी की ओर से दी जाएगी। यातायात पुलिस इस हेलमेट को लेने के लिए पहले शासन को पत्र लिखकर अनुमति लेगी। इसकी कीमत को लेकर अभी कोई भी चर्चा नहीं हुई है।
हैदराबाद की कंपनी ने किया तैयार
गौरतलब है कि इन दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ समेत अन्य जनपदों का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के भीषण गर्मी के कारण बेहोश होने की संभावना बढ़ जाती है। एसी हेलमेट उनकी अथक सेवा में कुछ आराम प्रदान करता है। बता दें कि इससे पहले गुजरात में वडोदरा ट्रैफिक पुलिस ने अपने कर्मियों के लिए ऐसा ही हेलमेट लागू किया जो उन्हें गर्मी से राहत देता है। वडोदरा ट्रैफिक पुलिस ने अपने कर्मियों के लिए एसी हेलमेट पेश किया है, जिससे बाहर का तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर भी पहनने वाले को ठंडक मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद की एक कंपनी ने इसे तैयार किया है।
ट्रायल फेज में है हेलमेट
जानकारी के अनुसार हेलमेट अभी ट्रायल फेज में है। अगर ये हेलमेट अच्छी तरह से काम करता है तो पूरे प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस के लिए इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। हेलमेट धूप से तो बचाव करता ही है। साथ ही साथ इसमें लगा हुआ कूलिंग सिस्टम सिर वाले हिस्से को ठंडक देता है जिससे चिलचिलाती धूप से होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल जाता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com