टाटा मोटर्स जल्द बदल देगी जीका कार का नाम!
हाल ही में टाटा मोटर्स ने ‘ऑटो एक्सपो 2016’ के दौरान अपनी नई हैचबैक वाली कार टाटा जीका लॉन्च की थी। अब खबर है कि इस कार का नाम ही इसके लिए मुसिबत बन गया है।
जी हां, इन दिनों जीका वायरस नाम की बीमारी दक्षिण अमेरिका में काफी फैली हुई है, जिससे बचाव का रास्ता ढ़ुंढ़ा जा रहा है। ऐसे में इस बीमारी का नाम कार के लिए उपयोग करना कंपनी के लिए मुसिबत सकता है।
खबरे हैं कि टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी इस कार का नाम बदल सकती है। कंपनी ने इस जीका कार के लिए नए तीन नाम सामने रखे हैं, जो है सिवइट, एडॉर और टीएगो।
सूत्रों के मुताबिक नए नाम के साथ इस कार को अगले महिने लॉन्च किया जा सकता है।