बिग बॉस के घर से बेघर हुए सुयश-नोरा
कल बिग-बॉस 9 के घर से दो घरवालों को बेघर कर दिया गया, जो सदस्य बेघर हुए उनका नाम है सुयश और नोरा। सुयश घर की शुरूआत से ही मौजूद थे, वही नोरा वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में आई थीं।
नोरा को शनिवार ही घर से बेघर कर दिया था, वहीं सुयश को कल रविवार को बाहर निकाल दिया गया।
आपको बता दें, दोनो सदस्यों के बाहर होने से घर में चल रही हो लव स्टोरी भी खत्म हो गई। जी हां, सुयश जहां पहले से ही किश्वर के जोड़ीदार थे इन दोनों को प्यार 5 साल पुराना है, यह लोग घर से बाहर निकल कर फरवरी में एक दूसरे से शादी भी करने वाले हैं। वहीं नोरा और प्रिंस की लव स्टोरी अभी-अभी परवान चढ़ने लगी थी लेकिन अब वो भी खत्म हो गई।
प्रिंस इससे पहले भी घर की एक्स सदस्य रह चुकी युविका चौधरी को भी अपने दिल का हाल बता चुके थे, लेकिन कुछ दिन बाद वो भी घर से बेघर हो गईं।
अब इसे प्रिंस की बदकिस्मती कहें या खुशकिस्मती यह तो आने वाले एपिसोड ही बताएंगे।