जानें, क्या है सुशांत का न्यू ईयर रेज्युलूशन
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर छलांग लगाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अपने नये साल पर स्मॉकिंग छोड़ने का रेज्युलूशन लिया है। इस बात की जानकारी सुशांत ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने फैंस को दी है।
टविट् कर सुशांत ने लिखा, “मुझे लगा था कि तुम मेरे जिगरी दोस्त हो, लेकिन तुम तो इसकी कीमत मांगते हो। आज हमारी दोस्ती का सफर यहीं खत्म होता है, स्मोकिंग मैं छोड़ता हूं। ”
I thought u were my best,coolest friend&i wanted u all the time,but the payback u ask4 is immense& we can no longer be friends.#quitsmoking
— Sushant S Rajput (@itsSSR) January 4, 2016
आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपुत ने अपने करियर की शुरूआत छोटे पर्दे के सिरियल पवित्र रिश्ता से की थी, जिसके बाद उनको कई फिल्मों के ऑफर मिले, जिसमें शामिल हैं “काय पो छे”, शुद्ध देसी रोमांस, और पीके।
फिलहाल, इन दिनों सुशांत कृति सेनोन के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है।