सुझाव

न्यू ईयर पर जाएं दिल्ली की इन 5 जगहों पर

इन जगहों पर सेलिब्रेट करे न्यू ईयर


नए साल का आगाज़ होने को है ऐसे में सभी के दिलों में इसे नयी तरह से मानाने की इच्छा भी रहती है सभी के पेट में तैयारियों को लेकर सुगबुगाहट है के कैसे इस दिन को और खास बनाया जाये….. खास कर घुमने का शोक रखने वाले लोगों ने अभी से सोचना शुरु कर दिया होगा कि कैसे इस न्यू ईयर को सबसे खास मनाया जाए? कैसे यादगार मनाया जाए?

अगर दिल्ली की बात करे तो यहां के लोग हर तौहार को खुलकर सेलिब्रेट करते हैं, दिल्ली में नए साल के मौके पर कई रेस्टोरेंट में खास इंतजाम किया जाता है। साथ ही कई ऐसी जगहे भी हैं जहां आप अपने इस न्यू ईयर को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं।

खुशियों का जश्न हमेशा फैमिली और फ्रैंड्स के साथ मनाया जाता हैं तो आज हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएगों जहां न्यू ईयर की खुशियां आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ मना सकते हैं।

न्यू ईयर पर जाएं दिल्ली की इन 5 जगहों पर

इन जगहों पर सेलिब्रेट करे न्यू ईयर

मॉलिक्यूल एयर बार: आपने इस जगह का नाम शायद पहली बार सुना हो लेकिन यह बहुत अच्छी जगह है। यहां आपको विदेशों में मशहूर कई तरह की ड्रिंक्स और खाने के ऑप्शन मिल जाएंगे। यह बार गुड़गांव के सेक्टर 29 में है। प्रति व्यक्ति खर्च 2500 रुपए का आता है। यहां जाने के लिए आप पहले से रिजर्वेशन भी करा सकते हैं।

दिल्ली के घुमने वाली जगहों में सबसे पहले जिस जगह का नाम ध्यान में आता हैं वो हैं कनॉट प्लेस आप अपने फ्रैंड्स और फैमिली के साथ यहां न्यू ईयर मना सकते हैं। यहां सेंट्रल पार्क के अलावा कई खाने-पीने के मशहूर रेस्ट्रॉन्ट भी है।

अगर आपको नए साल शांति के साथ मनाना है तो दक्षिण दिल्ली के साकेत में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंस नाम का पार्क काफी फेमस है। यहां आपको शांति का महौल मिलेगा, जहां आप अपने करीबियों के साथ नए साल को शांति से मना सकते हैं।

अगर आपको नए साल की शुरुआत धार्मिक रुप से करनी हैं तो आप बंगला साहेब गुरुद्वारा जा सकते हैं।

अक्षरधाम मंदिर का नाम तो आपने सुना ही होगा यह मंदिर दिल्ली की जान माना जाता है, रात के समय यहां का नजारा देखने लायक होता है। जहां आप न्यू ईयर मना सकते हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button