खेल
नकली फाइट से देश को बेवकूफ मत बनाओं खली : पहलवान कृष्णा कुमार!

हाल ही में द ग्रेट खली के जख्मी होने के बाद उन्होंने तीन रेसलरों को अगले मैच में हराकर जीत हासिल करके सबको हैरान करके रख दिया था। लेकिन हाल ही में एक भारतीय पहलवान ने उनकी उस फाइट को नकली करार दे दिया है। जी हां, कृष्णा कुमार नाम के इस पहलवान ने द ग्रेट खली पर आरोप लगाया है कि वह नकली फाइट करके देश को बेवकूफ बना रहे हैं।
यही नही उन्होंने एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर खली को खुली चुनौती देते हुए कहा, “मैं चहता हूं कि इस तरह की फेक फाइट बंद हो। फेक रेसलिंग की बजाए खली मुझसे लड़ें, ताकि दुनिया जाने कि असली फाइटिंग क्या होती है।”
ओलंपिक रेलसलिंग में 125 वर्ग किलोग्राम की कैटेगरी में शामिल पहलवान कृष्ण कुमार ने कहा कि 80 वर्ग किलोग्राम से जो भी ऊपर होगा वो उनके खिलाफ लड़ने को तैयार है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in