खेल

World Test Championship: भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने से WTC की अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव, पाकिस्तान पहुंचा ऊंचे स्थान पर

भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने से WTC की अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव, पाकिस्तान पहुंचा ऊंचे स्थान पर।

World Test Championship: भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में टीम इंडिया को काफी नुकसान

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच नहीं हो पाया।  बारिश के होने की वजह से मैच के पांचवें दिन का खेल नहीं खेला जा सका। ऐसे में अंपायरों ने पांचवें दिन का मैच  रद्द करने और मैच को ड्रॉ करने का फैसला लिया गया। भारतीय टीम इस मैच को जीतने के काफी करीब थी।इस मैच में  वेस्टइंडीज के 365 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में उसने दो विकेट पर 76 रन बना लिए थे और आखिरी दिन वेस्टइंडीज को 289 रन बनाने थे।और भारत को जीत के लिए आठ विकेट की जरूरत थी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पांचवा दिन –

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट पांचवा मैच नहीं खेला जा सका। इससे भारत को काफी नुकसान हुआ है।  पांचवें दिन का मैच 98 ओवर का  होना था। लेकिन बारिश की वजह से पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 141 रन से जीता था। इस तरह से सीरीज पर टीम इंडिया ने 1-0 से कब्जा जमाया। इस टेस्ट के ड्रॉ होने से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में टीम इंडिया को काफी नुकसान हुआ है। अंक तालिका में पाकिस्तान भारत को पीछे छोड़ कर शीर्ष पर पहुंच गया है।

Read more: IND vs WI: रोहित और यशस्वी ने रचा इतिहास,दोनों बल्लेबाजों ने बनाया रनों का पहाड़

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका –

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच अगर भारत जीत जाती तो उस पर 12 अंक मिलते और कुल 24 अंक और 100 पॉइंट परसेंटेज के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा हो जाता। हालांकि, भारत को वेस्टइंडीज से चार-चार अंक बांटने पड़े। ऐसे में दो टेस्ट के बाद टीम इंडिया के एक जीत और एक हार के साथ 16 अंक मिले  हैं, जबकि पॉइंट परसेंटेज घटकर 66.67  तक हो गया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button