खेल

आज होगा हॉकी इंडियन लीग का आगाज

टीम संयोजन में बदलाव और स्कोरिंग के नये नियम के साथ हॉकी इंडिया लीग के चौथे सत्र में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आयोजकों का दावा है की यह कई मामलों में अनूठा और अधिक रोमांचक होगा। पहले मैच में कलिंगा लांसर्स का सामना उत्तर प्रदेश विजार्ड्स से होगा। इस सत्र में खिलाड़ियों, टीम मालिकों और आयोजकों के लिए नई चुनौतियां सामने होगी। पिछले साल हुई ताजा नीलामी के बाद टीम संयोजन पूरी तरह से बदल चुके है और अब देखना यह है की खिलाड़ी अपनी नई टीमों के साथ कैसे तालमेल बिठाते है।

hockey2

तीन साल के करार के बाद पिछले साल नये सिरे से नीलामी का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय कप्तान सरदार सिंह दिल्ली वेवराइदर्स से पंजाब वोरियर्स में चले गये। मौरित्ज फुएत्र्से नई टीम कलिंगा लांसर्स के लिए खेलेंगे जो लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी भी है। इस सत्र में टोटल इनामी राशि 5 करोड़ 70 लाख रुपए होगी। कोल इंडिया के रूप में लीग को नया टाइटल प्रयोजक भी मिला है।

कोच वान जेंट ने कहा, ‘हमने काफी मेहनत की है और टीम का आपसी तालमेल भी अच्छा है। कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है। हमे नये संयोजनों को आजमाने का मौका मिलेगा।’

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button