Test Match: बाबर आजम जीरो पर आउट हुए, सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे
Test Match: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी बाबर शून्य पर ही आउट हो गए।
Test Match: श्रीलंकाई 236 रनों के स्कोर पर ढेर हुई
पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत नहीं की। पाकिस्तान टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए। इसके साथ ही बाबर आजम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया, अपने घरेलू मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीरो पर आउट हो गए। बाबर आजम अब तक टेस्ट क्रिकेट में 8 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। बाबर आजम को सोशल मीडिया पर उनके खराब फॉर्म के लिए काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। हालांकि बाबर के अलावा कल के मैच में कई और बल्लेबाज भी जल्दी आउट हो गए थे।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नए असिस्टेंट कोच
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर को अपने दल में शामिल कर लिया है। रामकृष्णन श्रीधर अब अफगानिस्तान के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए हैं। अफगानिस्तान ने श्रीधर को फील्डिंग कोच की जगह असिस्टेंट कोच के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है।
श्रीलंका – इंग्लैंड टेस्ट मैच
मैंचेस्टर में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 236 रनों का स्कोर बनाया। श्रीलंका की शरुआत काफी ख़राब हुई लेकिन धनंजया डी सिल्वा ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को बचा लिया। धनंजया डी सिल्वा ने 84 गेंदों में 74 रन बनाए वही मिलान ने 135 गेंदों में 72 रन बनाए।
Read more: बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के भारत दौरे पर कोई संकट नहीं, 19 सितंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
युवराज सिंह पर बायोपिक
मंगलवार को टी-सीरीज के सोशल मीडिया अकाउंट ने युवराज सिंह पर बायोपिक बनाने का ऐलान किया। इस फिल्म में युवराज के वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन से लेकर कैंसर को हराने तक कई महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाया जाएगा। एक मीडिया संवाद में युवराज सिंह ने बताया कि वे चाहते हैं रणबीर कपूर उनका रोल परदे पर आदा करें।
रोहित शर्मा और जय शाह सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे
रोहित शर्मा और बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए। जय और रोहित भारत की टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को भी अपने साथं मंदिर ले जाते दिखाई दिए। इनकी यह फोटो सोशल मीडिया यूजर खूब शेयर कर रहे हैं क्योंकि वर्ल्ड कप ट्रॉफी को हार पहनाया हुआ है जो कि काफी अनोखा है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com