Team India Schedule :वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, बीसीसीआई ने शेड्यूल किया जारी
विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे मैच खेलेगा भारत। बीसीसीआई ने 2023-24 सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
Team India Schedule : BCCI का बड़ा ऐलान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ 16 मैच खेलेगी टीम इंडिया। जानें क्या है पूरा शेड्यूल
बीसीसीआई ने 2023-24 सीजन के लिए भारतीय टीम का होम कैलेंडर जारी किया है। देश में वनडे विश्व कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी होगी। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज विश्व कप की तैयारी के हिसाब से बेहद जरुरी है। टीम इंडिया को कुल 16 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है। जिसमें से पांच टेस्ट, तीन वनडे और आठ टी20 मैच शामिल हैं।इसी साल विश्व कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैच खेलेगी।टीम इंडिया अगले साल अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ भी सीरीज खेली जाएगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच –
विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएगें।फिर विश्व कप के बाद दोनों टीमें पांच टी20 मैच खेलेंगी। टी20 सीरीज 23 नवंबर को वाइजैग में शुरू होगी और तीन दिसंबर को हैदराबाद में समाप्त हो जाएगी।
भारत और इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच –
भारत का इंग्लैंड के साथ मैच की शुरुआत जनवरी में होगी।भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के हिस्से के रूप में इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच खेलेगा। यह मैच हैदराबाद, वाइजैग, राजकोट, रांची और धर्मशाला में होंगे। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी।
Read more: IND vs WI: रोहित और यशस्वी ने रचा इतिहास,दोनों बल्लेबाजों ने बनाया रनों का पहाड़
भारत और अफगानिस्तान तीन मैच की टी20 –
टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में तीन मैच की टी20 सीरीज खेलेगी।अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज पहला टी20 11जनवरी मे मोहाली में खेला जाएगा।और दूसरा टी20 14 जनवरी इंदौर में होगा।आखिरी मैच तीसरा टी20 17 जनवरी, बेंगलुरु खेला जाएगा।
टीम इडिया को 25 जनवरी से 11 मार्च तक इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ये सारे ही मुकाबले मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे बड़ें शहर में नहीं होंगे, बल्कि इन मुकाबलों की मेजबानी हैदराबाद, वाइजैग, राजकोट, रांची और धर्मशाला के मैदान में किया जाएगा। भारतीय टीम की नजर 2024 टी20 विश्व कप की तैयारी पर भी है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com