Sports Hernia: सूर्यकुमार यादव ने जुर्मनी मे कराई स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी ? जाने क्या होता है स्पोर्ट्स हर्निया
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में अपनी सेहत से जुड़ा एक अहम अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी जर्मनी में कराई है। सूर्या ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वे अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं।
Sports Hernia: अचानक सूर्यकुमार यादव ने जुर्मनी मे कराई सर्जरी
Sports Hernia: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इन दिनों क्रिकेट मैदान से दूर हैं। उन्होंने हाल ही में Sports Hernia की सर्जरी जर्मनी में कराई है। इस बात की जानकारी सूर्या ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए दी। सूर्या ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसी दौरान उन्हें इस चोट का सामना करना पड़ा, जिसका नाम है स्पोर्ट्स हर्निया। उन्होंने अपने फैंस को बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही है और अब वे रिकवरी के रास्ते पर हैं।
स्पोर्ट्स हर्निया आखिर होता क्या है?
Sports Hernia पेट या कमर के निचले हिस्से में होने वाली सॉफ्ट टिशू की एक चोट है, जो खासतौर पर एथलीट्स में देखी जाती है। यह समस्या आमतौर पर दौड़ने, तेजी से मुड़ने या किक मारने जैसी गतिविधियों के कारण होती है । हालांकि नाम में “हर्निया” शब्द आता है, लेकिन यह असल में पारंपरिक हर्निया नहीं होती, क्योंकि इसमें आंतरिक अंगों में कोई उभार नहीं दिखता।
खेल के दौरान मांसपेशियों पर अत्यधिक दबाव या खिंचाव पड़ने से भी Sports Hernia होता है । इसके साथ ही मांसपेशियों में अत्यधिक खिंचाव होता है और खेल के दौरान शरीर को बार-बार मोड़ते या बल लगाते रहने से भी Sports Hernia होता है। फुटबॉल में किक मारने से और रेसलिंग, हॉकी या टेनिस में अचानक दिशा बदलना से भी Sports Hernia होता है।
Read More : IND vs ENG: टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं! इंग्लैंड के खिलाफ अगला टेस्ट मिस कर सकते हैं ये स्टार खिलाड़ी?
सूर्यकुमार यादव ने कराई सर्जरी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अहम हेल्थ अपडेट साझा किया है। उन्होंने अस्पताल के बेड से एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उनकी स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी हो चुकी है।
सूर्या ने लिखा:
“पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सफल सर्जरी के बाद, मैं ठीक होने की राह पर हूं। क्रिकेट के मैदान पर लौटने का इंतजार कर रहा हूं।”
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







