खेल

Smriti Mandhana Birthday special: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना का जन्मदिन आज

धूप में खेलोगी तो काली हो जाओगी, ताने सुनकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था।भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Smriti Mandhana Birthday special: धूप में खेलोगी तो काली हो जाओगी जैसे कई ताने सुनने के बाद भी नहीं छोड़ा क्रिकेट खेलना 

Smriti Mandhana Birthday special: स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज हैं. वो टीम की उपकप्तान भी हैं। मंधाना ने अपने शानदार खेल से फैंस के दिलों में जगह बनाई है। क्रिकेटर स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था। जब वो 4 साल की थी तब उनकी रूचि क्रिकेट में जागी और उन्होंने अपने बड़े भाई श्रवन मंधाना के साथ घर में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया।ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलिसे पेरी के अलावा भारतीय बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना एकमात्र ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें दो बार प्रतिष्ठित आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के खिताब से नवाज़ा गया है।और आख़िरकार लगातार धूप में खेलने वाली ताने सुनकर  स्मृति ने भारतीय क्रिकेट का सिर ऊंचा ही किया है।

स्मृति मंधाना का करियर –

17 साल की स्मृति ने फर्स्ट क्लास वनडे टीम में दोहरा शतक लगाया था। वेस्ट ज़ोन के अंडर-19 टूर्नामेंट में उन्होंने 32 चौके लगाते हुए 138 गेंदों पर 200 रन बनाए और 224 पर वो नाबाद रही थी।स्मृति मंधाना की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में 8 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 142 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने जीत का लक्ष्य 20 गेंदें शेष रहते 2 विकेट पर 146 रन बनाकर हासिल कर लिया।स्मृति मंधाना ने 53 गेंदों पर 79 रनों की तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल हैं।ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलिसे पेरी के अलावा भारतीय बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना एकमात्र ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें दो बार प्रतिष्ठित आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के खिताब से नवाज़ा गया है।

Read more: WI vs IND Day 3: भारत ने तीसरे दिन भी जीता डोमिनिका टेस्ट, अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच

स्मृति वर्ल्ड कप पहले ही मैच में इंग्लैंड के विरुद्ध शानदार 90 रन बनाए। इसी टूर्नामेंट में उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ शतक भी लगाया।

स्मृति मंधाना का दोहरा शतक श्रेय –

Read more: IND vs WI: यशस्वी ने रचा इतिहास,डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 17वें बल्लेबाज बनें

ये एक रिकॉर्ड शतक था क्योंकि इससे पहले किसी भारतीय महिला क्रिकेटर ने वनडे मैच में दोहरा शतक नहीं लगाया था।अपने फॉर्म के साथ स्मृति ने इस शतक का श्रेय राहुल द्रविड़ को देती है।कुछ साल पहले स्मृति के भाई की मुलाकात राहुल द्रविड़ से हुई।उन्होंने द्रविड़ से उनका कोई एक बैट मांगा. द्रविड़ ने भी निराश नहीं किया और किट में से एक बैट उन्हें दे दिया।भाई श्रवन ने ऑटोग्राफ देते हुए उस बैट पर बहन स्मृति का नाम लिखवाया। जब स्मृति को ये गिफ़्ट मिला तो वो बहुत खुश हुई। लेकिन स्मृति ने ये भी देखा की बैट कितना शानदार था। स्मृति मंधाना ने कहा कि ‘वाह क्या ज़बरदस्त बैलेंस है बैट में, मैं इससे ही खेलूंगी.’ स्मृति ने उसी बैट से खेलना शुरू किया और खूब रन बनाए जिसमें वो दोहरा शतक भी शामिल था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button