खेल

संजीव ने 12वां ओलंपिक कोटा हासिल किया!

हाल ही में 35 वर्षीय ‘संजीव राजपूत’ ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग कांटेस्ट में पुरूष 50 मीटर राइफल तीनों पोजीशन में चौथे स्थान पर जगह बनाते हुए आने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिए निशानेबाजी में भारत को 12वां कोटा दिला दिया है।

rajput-m

Source

आपको बता दें, कि इस निशानेबाज ने कई बड़े इंटरनेशनल कम्पटीशन्स में भारत का नाम रोशन किया है, लेकिन अब भी संजीव को नौकरी की तलाश है। हरियाणा सरकार ने संजीव से वादा तो किया था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कुछ दिनों पहले संजीव की बंदूक की बैरल टूट गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वापसी करते हुए डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 8 खिलाडिय़ों के फाइनल में 249.5 अंक हासिल करके देश का नाम रोशन करते हुए एक और कोटा हासिल किया।

भारत हालांकि पुरूष स्कीट में कोटा हासिल नहीं कर पाया जिसमें अंगद वीर सिंह बाजवा क्वालीफाइंग राउंड में 118 अंक के साथ 8वें नम्बर पर रहे।

संजीव की मेहनत की बदौलत भारत ब्राजील के शहर रियो में होने वाले खेलों में अब तक के सबसे ज्यादा 12 निशानेबाज भेजेगा। इससे पहले भी भारत ने 4 साल पहले लंदन ओलंपिक में निशानेबाजी में 11 मेंबर्स कि टीम भेजी थी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button