खेल

Rohit Sharma: ट्रॉफी के साथ रवाना हुई वर्ल्ड चैंपियंस बारबाडोस से , दिल्ली में होगा भव्य स्वागत

बारबाडोस में तूफान थमने के बाद भारतीय टीम स्वदेश से रवाना हो गई है। विश्व चैंपियन विजेता भारतीय टीम सुबह 6:00 बजे गुरुवार को दिल्ली पहुंचेगी।

Rohit Sharma: ट्रॉफी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, चैंपियंस ने की फोटो शेयर

Rohit Sharma: टीम इंडिया पिछले तीन दिन से बारबाडोस के तूफान में फंसी हुई है। चैंपियंस के लिए बीसीसीआई ने स्पेशल चार्टर प्लेन का इंतजाम किया है जिससे टीम इंडिया के साथ भारतीय मीडिया का दल भी वापस लौट रहा है.

29 जून को टी20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद भारतीय टीम बारबाडोस में पिछले तीन दिन से चक्रवात तूफान की वजह से वहां फसी हुई थी। स्पेशल चार्टर प्लेन का इंतजाम बीसीसीआई ने किया है। इसमें भारतीय मीडिया दल भी टीम इंडिया के साथ वापस आएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को खेला गया था। बारबाडोस में खराब मौसम की वजह से उड़ानो पर रोक लगाने का फैसला लिया गया था. पिछले तीन दिनों से पूरी भारतीय टीम और उनकी फैमिली भारत की वापसी का इंतजार कर रही थी। सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी के साथ तस्वीर के साथ फैंस को वापस लौटने की खुशखबरी दी है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान ने सूर्यकुमार यादव के साथ प्लेन में विश्व कप ट्रॉफी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। पोस्ट करने के साथ उन्होंने लिखा है हम घर वापस आ रहे हैं।

पीएम मोदी से करेगी भारतीय टीम मुलाकात

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी देश लौटने के बाद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करेंगे। जहां नरेंद्र मोदी द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री से भारतीय टीम सुबह 11:00 नाश्ते पर मिलेगी। विजयी टीम के सम्मान में मुंबई में एक रोड-शो करने की भी योजना है. दिल्ली से टीम इस फ्लाइट से मुंबई पहुंचेगी.

Read more:- T20 World Cup के जीत के बाद विराट कोहली ने अनुष्का पर बरसाया प्यार, लिखा प्यारा कैप्शन

छत वाली बस में करेगी परेड

2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम एमएस धोनी की तरह रोहित शर्मा की विजयी टीम गुरुवार शाम 4 बजे नरीमन पॉइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स से प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम तक एक खुली छत वाली बस में परेड करेगी.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में भारत में T20 विश्व कप जीता था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 साल बाद ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है t20 विश्व कप फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जहां खराब शुरुआत के बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल की बल्लेबाजी के दम पर 176 का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी।

जहां एक टाइम ऐसा लगा कि अब इंडिया के हाथ से मैच फिसल गया है और जीत के लिए 30 बॉल पर 30 रन की जरूरत थी। तब हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मैच पलट दिया। और साउथ अफ्रीका को 169 रन 7 विकेट के नुकसान पर रोक दिया। और इस मुकाबले को सात रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button