खेल

Rishabh Pant: क्या दोबारा ब्रेक लगेगा पंत के करियर पर? IND vs ENG में फिर आई बाधा

Rishabh Pant, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है।

Rishabh Pant : भारत की बल्लेबाजी पर संकट, पंत की चोट से खलबली

Rishabh Pant, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को मैच के दौरान गेंद लगने से गंभीर चोट आई, जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। यह घटना भारत की पहली पारी के 67.4वें ओवर में घटी, जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे।

रिवर्स स्वीप बना मुसीबत

पंत ने वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे उनके दाहिने पैर पर जा लगी। गेंद लगते ही पंत ज़मीन पर गिर पड़े और दर्द से कराहने लगे। इंग्लैंड की टीम ने गेंदबाज़ की अपील पर LBW के लिए रिव्यू लिया, लेकिन रीप्ले में यह साफ दिखा कि गेंद बल्ले का किनारा छू चुकी थी। इससे वह आउट होने से तो बच गए, लेकिन चोट ने उन्हें मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

Read More: Raghav Juyal: जब डांस बना पहचान, राघव जुयाल की प्रेरणादायक जर्नी

सूजन और खून देखकर मचा हड़कंप

जब मेडिकल टीम पंत की जांच के लिए मैदान पर पहुंची, तब शुरुआत में लगा कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। लेकिन जैसे ही उनका जूता उतारा गया, वहां सूजन और खून नजर आया। यह देखकर मेडिकल स्टाफ और अंपायर्स ने तुरंत मिनी एंबुलेंस बुलवाई। पंत को स्ट्रेचर की मदद से मैदान के बाहर ले जाया गया क्योंकि वह अपने पैर पर वजन डाल पाने की स्थिति में नहीं थे।

साझेदारी में निभाई अहम भूमिका

चोटिल होने से पहले पंत ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर 72 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई थी। उन्होंने 37 रनों की संयमित पारी खेली, जिसमें कुछ आकर्षक शॉट्स भी देखने को मिले। उनकी यह साझेदारी भारत की पारी को संभालने में अहम रही।

Read More: Neena Gupta: 66 की उम्र में भी Young और Bold,देखिए नीना गुप्ता का बर्थडे सेलिब्रेशन

टीम इंडिया की बढ़ती परेशानियाँ

ऋषभ पंत की चोट टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता का विषय बन सकती है। इससे पहले नितीश कुमार रेड्डी पहले ही चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं, तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह भी हाथ की चोट की वजह से चौथा टेस्ट नहीं खेल पाए। अब पंत की स्थिति को लेकर भी संशय बना हुआ है। टीम प्रबंधन और फैंस दोनों को यह चिंता सताने लगी है कि कहीं पंत की यह चोट उन्हें आगे के मुकाबलों से बाहर न कर दे। उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी अहम भूमिका होती है, ऐसे में उनका विकल्प ढूंढना आसान नहीं होगा। ऋषभ पंत की चोट ने भारत की राह मुश्किल कर दी है। अब सबकी निगाहें मेडिकल अपडेट पर हैं। अगर चोट गंभीर निकली, तो यह भारत की जीत की उम्मीदों को बड़ा झटका दे सकती है। फिलहाल, पूरा देश यही दुआ कर रहा है कि पंत जल्द ठीक हों और मैदान पर एक बार फिर दमदार वापसी करें।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button