PKL 2025 Full Schedule: Pro Kabaddi 2025, कब, कहां और किसके बीच होगा मुकाबला? देखिए पूरा शेड्यूल
PKL 2025 Full Schedule, प्रो कबड्डी लीग 2025 (PKL Season 12) का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मशाल स्पोर्ट्स ने लीग के 12वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है।
PKL 2025 Full Schedule : सीजन 12 में रोमांच तय! PKL 2025 के लीग मैचों का शेड्यूल घोषित, प्लेऑफ का इंतज़ार बाकी
PKL 2025 Full Schedule, प्रो कबड्डी लीग 2025 (PKL Season 12) का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मशाल स्पोर्ट्स ने लीग के 12वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार कुल 108 लीग मैच खेले जाएंगे, जिन्हें चार प्रमुख शहरों में आयोजित किया जाएगा। ये चार शहर हैं – वाइजैग (विशाखापट्टनम), पुणे, जयपुर और अहमदाबाद। इन सभी जगहों पर कबड्डी प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
ओपनिंग डे: डबल हेडर से होगा आगाज़
टूर्नामेंट का पहला दिन काफी धमाकेदार रहने वाला है। ओपनिंग मुकाबला वाइजैग स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे – पहला तेलुगु टाइटंस बनाम तमिल थलाइवास के बीच और दूसरा बेंगलुरु बुल्स बनाम पुनेरी पलटन के बीच होगा। ये दोनों मुकाबले लीग के शुरुआती जोश को और भी बढ़ा देंगे।
प्लेऑफ शेड्यूल अभी बाकी
हालांकि लीग स्टेज के सभी मैचों की जानकारी साझा कर दी गई है, लेकिन प्लेऑफ मुकाबलों का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है। प्लेऑफ की तारीखों और स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। फैंस को उम्मीद है कि इस बार भी फाइनल मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।
Read More : National Waterpark Day: वॉटर स्लाइड्स और वेव पूल का जश्न, जानें क्यों खास है वॉटरपार्क डे 2025
स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार पर लाइव प्रसारण
प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके साथ ही डिजिटल दर्शकों के लिए Jio Hotstar ऐप और वेबसाइट पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी। यानी टीवी और मोबाइल दोनों पर कबड्डी का पूरा रोमांच देखने को मिलेगा।
PKL कमिश्नर अनुपम गोस्वामी का बयान
मशाल स्पोर्ट्स के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने शेड्यूल जारी होने के बाद बयान में कहा, “सीजन 12 को लेकर हमारी पूरी तैयारी है और हमें खुशी है कि कबड्डी के चार प्रमुख केंद्रों में फैंस को लाइव एक्शन का अनुभव मिलेगा। इस बार लीग और भी प्रतिस्पर्धात्मक और मनोरंजक होने वाली है।”
Read More : Rashmi Desai: टीवी की तपस्या ने किया कमाल, जन्मदिन पर जानिए रश्मि देसाई की पूरी कहानी
हरियाणा स्टीलर्स हैं डिफेंडिंग चैंपियन
पिछले सीजन यानी PKL 11 का खिताब हरियाणा स्टीलर्स ने जीता था। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में इस बार सभी की नजरें उन पर रहेंगी कि क्या वे अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर पाते हैं या नहीं। PKL 2025 की शुरुआत एक बार फिर भारत में कबड्डी के जुनून को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। चार शहरों में फैला यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए एक बेहतरीन अनुभव लेकर आएगा। कबड्डी प्रेमियों के लिए यह सीजन रोमांच, उत्साह और मुकाबलों से भरपूर रहने वाला है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







