खेल

Paris Olympics Updates: खेलों का महाकुंभ, पेरिस ओलंपिक आज से शुरू

खेलो का महाकुंभ यानी ओलंपिक्स आज से शुरू होने जा रहा है। 100 साल बाद फिर से पेरिस ओलंपिक्स की मेजबानी कर रहा है और खेल को ऐतिहासिक बनाने के लिए पेरिस इस बार वो करने वाला है जो कभी किसी ने नहीं किया।

Paris Olympics Updates: पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में नहीं होगी, कार्यक्रम सीन नदी के किनारे रखा


खेलो का महाकुंभ यानी ओलंपिक्स आज से शुरू होने जा रहा है। 100 साल बाद फिर से पेरिस ओलंपिक्स की मेजबानी कर रहा है और खेल को ऐतिहासिक बनाने के लिए पेरिस इस बार वो करने वाला है जो कभी किसी ने नहीं किया।

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी

आज है 33वें ओलंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी जो की स्टेडियम में नहीं होगी। इस बार के पेरिस ओलंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में नहीं होगी बल्कि बहार शहर के बीचों बीच सीन नदी पर होगी। हर बार जब भी ओलंपिक्स होते हैं तो उनकी ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में होती है लेकिन पेरिस ने इस बार ऐसा न कर के कुछ अलग करने की सोची। पेरिस ने ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम सीन नदी के किनारे रखा है जिसमे सभी खिलाडी बोट्स पर सवार होकर अपने अपने देश का झंडा लिए 6 किलोमीटर तक परेड करते दिखेंगे। पेरिस का कहना की हमने कुछ नया करने की कोशिश करी है और उम्मीद कर रहे हैं की अब से हर देश कुछ नया करने का प्रयास करता रहे।

भारत के कितने खिलाड़ी शामिल

इस बार ओलंपिक्स में कुल 10,500 हज़ार खलाड़िओ ने भाग लिया है जिसमे से आधी महिलाएं होंगी। भारत ने इस बार ओलंपिक्स में 124 खिलाड़िओं का सबसे बड़ा दल भेजा है जिसमें नीरज चौपड़, पि.वी सिंधु, मीराबाई चानू, विनेश फोगट जैसे बड़े बड़े खिलाड़ी शामिल है। पिछली बार टोक्यो ओलंपिक्स में भारत ने 7 पदक जीते थे तो इस बार उम्मीद की जा रही है कि पदों की संख्या ज़ायदा होगी। आपको बता दे इस बार 32 में से 28 खेल ऐसे होंगे जिसमे पुरुष और महिला दोनों भाग लेंगे।

Read More: Sports Headlines: शोएब मलिक ने भारतीय टीम से क्यों कहा ‘हम अच्छे लोग हैं’, जानें खेल में है क्या इसके मायने

कब देखें सेरेमनी

पेरिस ओलंपिक्स 2024 की ओपनिंग सेरेमनी आप सभी भारतीय टाइम के अनुसार रात 11 बजे से देख सकेंगे और यह सेरेमनी 3 घंटे तक चलेगी।
ऐसी सेरेमनी ओलंपिक्स के 128 सालों की हिस्ट्री में पहली बार हो रही है जो कि अद्भुत और ऐतिहासिक होगी तो इसे देखना न भूलें।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button