खेल

Olympics 2024: आज भारत के खाते में आ सकता है एक और मेडल, अमन सहरावत ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे

Olympics 2024: आज पेरिस ओलंपिक में भारत का 14वां दिन है और आज भारत को अमन सहरावत से मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा से अपना छठा मेडल मिल सकता है।

Olympics 2024: अंतिम पंघाल पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा


अमन सहरावत आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेंगे। अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक में भारत का छठा मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। अमन को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और आज वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलने वाले हैं। प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज के खिलाफ उनका ब्रॉन्ज मेडल मैच रात में 10:45 बजे से खेला जाएगा।

नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर पदक

नीरज चोपड़ा ने भारत को पेरिस ओलंपिक्स 2024 में पांचवां मेडल जीताया। नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में दूसरा स्थान हासिल कर के सिल्वर मेडल जीता है। नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने के लिए एक शक्तिशाली उम्मीदवार माना जा रहा था, परंतु नदीम ने स्वर्ण पदक जीतकर एवं ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़कर सम्पूर्ण विश्व को आश्चर्यचकित कर दिया है। नीरज अब २ ओलंपिक मेडल जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

Olympics 2024
Read more: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, नदीम ने तोड़ा ओलंपिक रिकॉर्ड

अंतिम पंघाल पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा

भारतीय रेसलर अंतिम पंघाल पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है जिसकी वज़ह से उनकी काफी आलोचना हो रही है। अंतिम को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन एंट्री कार्ड के जरिए खेल गांव में बहन को प्रवेश दिलाने के आरोप पर 3 साल का बैन लगा सकता है। अंतिम ने बताया कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति ठीक नहीं थी और इसलिए उनकी बहन वहां उनका सामान लेने गई थी। ओलंपिक्स के अनुसार अंतिम ने जो किया वो अनुशासनहीनता है और ऐसे करने की वजह से उनपर बैन लग सकता है।

Read more: महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, सिल्वर मेडल के लिए किया दावा

भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर दोहराया इतिहास

पेरिस ओलंपिक्स 2024 के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से पराजित करके ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इससे पहले भारत ने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में भी एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था। आपको बता दे, 52 सालों के बाद भारत ने पहली बार दो लगातार ओलंपिक खेलों में मेडल जीता है।

मशहूर वकील हरीश साल्वे लड़ेंगे विनेश फोगाट का केस

हरिश साल्वे, भारत के प्रमुख वकील, CAS में विनेश फोगाट और भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। विनेश फोगाट और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने डिसक्वालीफाई होने के बाद सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील दायर की थी। आज ही केस का निर्णय आने की संभावना है। अगर और सुनवाई की आवश्यकता पड़ेगी तो आगे की तारीख तय की जा सकती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button