India vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज से सीरीज जीतने उतरेगा भारत, जानें कब और कहां देखें दूसरा वनडे
भारत और वेस्टइंडीज दूसरा मैच आज खेला जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर शाम को 7:00 बजे शुरू किया जाएगा।
India vs West Indies 2nd Test: आज खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा मैच, दूसरे वनडे का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बारबाडोस में शनिवार 29 जुलाई को यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपना पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला था। उस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया था। भारत शनिवार को सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने के लिए मैदान पर उतरेगा। दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया था। डोमिनिका में खेले गए पहले मैच को पारी और 141 रन से जीता था। पर त्रिनिदाद में खेला गया टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था।
भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे कहां और कब –
भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मैच बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल के मैदान में खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मैच आज खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7:00 बजे से शुरू किया जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है। डीडी स्पोर्ट्स अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण किया जाएगा। यह मैच फ्री डीटीएच पर ही देखा जा सकता है। अगर आप इससे ऑनलाइन देखना चाहते है तो यह मैच जियो सिनेमा और फैन कोड एप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा एप या वेबसाइट पर फ्री में मैच को देख पाएंगे।
दुसरे वनडे मैच में शामिल भारतीय टीम –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
दुसरे वनडे मैच में शामिल वेस्टइंडीज टीम –
शाई होप (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उप कप्तान), एलेक अथानाजे, यानिक कैरियाह, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com