खेल

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीकी दौरे पर, तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने को तैयार है टीम : India Tour of South Africa

भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के टीम के साथ साउथ अफ्रीकी धरती पर पहुंच कर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। इस दौरे की शुरुआत टी20 मुकाबलों से होगी, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

साउथ अफ्रीका में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों का कमाल रखेगा मायने, टीम इंडिया क्या रच पाएगी इतिहास? : India Tour of South Africa


भारतीय क्रिकेट टीम और  साउथ अफ्रीका के टीम के साथ  साउथ अफ्रीकी धरती पर पहुंच कर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। इस दौरे की शुरुआत टी20 मुकाबलों से होगी, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

भारतीय क्रिकेट टीम और  साउथ अफ्रीका टीम के साथ मुकाबला –

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीकी धरती पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने के लिए तैयार बैठी है। अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20, इतने ही वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने होंगे और इस दौरे की शुरुआत टी20 मुकाबलों से की जाएगी। जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। इस सीरीज के बाद ही वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वैसे इस वनडे में केएल राहुल और टेस्ट में रोहित शर्मा टीम की भारत के लिए साउथ अफ्रीका दौरा आसान नहीं होने वाला है।  साउथ अफ्रीकी की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं, ऐसे में बल्लेबाजों की असली परीक्षा होने वाली है। अब तो ये देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज तेज और बाउंस बॉलों से कैसे मुकाबला करते हैं। पिछले दौरे पर भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों ही हार गयी थी। इस टेस्ट सीरीज में भारत ने तो पहला मैच जीत लिया था, लेकिन बाकी के दो टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाज करामाती प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस बार टेस्ट सीरीज में किंग कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी।

read more : Indian Railways: ट्रेनों में ज्वलनशील सामग्री ले जाने से रोकने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान, स्टेशनों पर जांच तेज

अफ्रीकी धरती पर पहली वनडे सीरीज जीत –

भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी धरती पर अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। भारतीय टीम का उसका बेस्ट प्रदर्शन 2010-11 में रहा था, जब टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर छूटा था। वहीं, 2006-07, 2018, 2021-22 के दौरे पर भारत एक-एक टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हो पाई थी। ऐसे में कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि भारत साउथ अफ्रीका में 4 टेस्ट मैच जीत पाया है. यानी अच्छी बात यह है कि साउथ अफ्रीका के पिछले दो दौरों पर भारत कम से कम एक टेस्ट मैच तो जरूर जीतने में सफल रहा है। भारत साउथ अफ्रीका में 2018 के दौरे पर इतिहास रचने में सफल रहा था। उस दौरे पर विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने 5-1 से वनडे सीरीज जीती थी। भारत की यह पहली साउथ अफ्रीकी धरती पर पहली वनडे सीरीज जीत रही थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button