IND Vs PAK: भारत ने पाक के जबड़े से छीनी जीत, रोमांचक मैच में 6 रन से हराया
भारत ने पाकिस्तान को 19वें मुकाबले में 6 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल पर कब्जा कर लिया है। वहीं पाकिस्तान पर इस मैच को हारने के बाद विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
IND Vs PAK: पाकिस्तान विश्व कप से लगभग बाहर, जानिए जीत के बाद क्या बोले रोहित शर्मा
IND Vs PAK: विश्व कप में 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 रनों से जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर कब्जा भी कर लिया है। इस विश्व कप में जहां ये टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत थी तो वहीं पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार। जीत के साथ टीम इंडिया का सुपर-8 में पहुंचना लगभग तय हो गया है। वहीं पाकिस्तान पर अब सुपर-8 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
पाकिस्तान विश्व कप से लगभग बाहर
बाबर आजम की पाकिस्तान इस विश्व कप में अभी तक अपने दो मुकाबले खेल चुकी है और दोनों में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में पाक को मेजबान यूएसए ने हराया था तो वहीं दूसरे मैच में भारत ने धूल चटाई। 2 मैचों में 2 हार के साथ पाक टीम ग्रुप ए में चौथे नंबर पर है।
Jasprit Bumrah appreciation post! 👏 👏
𝙏𝙖𝙠𝙚. 𝘼. 𝘽𝙤𝙬 🫡 🫡
Scorecard ▶️ https://t.co/M81mEjoub7#T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvPAK | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/QW4pyMcLlE
— BCCI (@BCCI) June 9, 2024
भारत ने 6 रन से जीता मैच
इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जो पहली पारी तक सही भी साबित हुआ था, क्योंकि टीम इंडिया 119 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस बाद लग रहा था मैच पाकिस्तान की मुट्ठी में है। लेकिन टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाजी लाइनअप के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजी की हेकड़ी निकल गई। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने 6 रनों से मैच को जीत लिया।
जीत के बाद क्या बोले रोहित शर्मा
पाकिस्तान के खिलाफ रोमाचंक मुकाबले में मिली जीत के बाद रोहित ने बयान दिया है। रोहित बोले की उसके (बुमराह) प्रदर्शन में लगातार निखार आ रहा है। हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकता है और उसके बारे में बहुत अधिक बात नहीं करूंगा। हम चाहते हैं कि वह पूरे विश्व कप में इसी तरह की मानसिकता के साथ खेले वो जीनियस खिलाड़ी है और हम सभी यह जानते हैं.इस तरह के विकेट पर थोड़ा योगदान भी बड़ा अंतर पैदा कर सकता है। सच में बहुत अच्छा लग रहा है।हमने थोड़ा कम रन बनाए थे और धूप खिलने के बाद बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो गया था हमने वास्तव में अनुशासित गेंदबाजी की और इसलिए यह अच्छा लग रहा है।
🇮🇳 WIN in New York 🔥
Jasprit Bumrah's superb 3/14 helps India prevail in this iconic rivalry against Pakistan 👏#T20WorldCup | #INDvPAK | 📝: https://t.co/PiMJaQ5MS3 pic.twitter.com/Z2EZnfPyhn
— ICC (@ICC) June 9, 2024
Read More: Zinc Deficiency: शरीर के संपूर्ण विकास के लिए जिंक बेहद जरूरी, इसकी कमी से हो सकती ये गंभीर समस्याएं
भारत के लिए आगे का सफर आसान
भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2024 में लगातार दूसरे मैच में जीत मिली है। इसी के साथ ही भारत के टॉप 8 में पहुंचने की काफी करीब आ गई है। भारत के अगले मुकाबले अमेरिका और कनाडा के साथ है जिसमें वो जीत दर्ज करनी सबसे बड़ी दावेदार है। वही पाकिस्तान के इस हार के बाद उसकी मुश्किलें काफी बढ़ गई है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com