IND vs ENG Test : शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट शतक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई दिग्गजों की पोस्ट
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में 13 पारियों के बाद सेंचुरी लगाई है। और गिल के बल्ले से 11 महीने के बाद शतक लगा है जिसके बाद से ही शुभमन गिल को सोशल मीडिया पर सभी उन्हें बधाईयां मिल रही हैं।
IND vs ENG Test : मन गिल की तारीफ में युवराज-धवन ने जमकर पढ़े कसीदे, जानें ट्वीट कर क्या कहा?
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में 13 पारियों के बाद सेंचुरी लगाई है। और गिल के बल्ले से 11 महीने के बाद शतक लगा है जिसके बाद से ही शुभमन गिल को सोशल मीडिया पर सभी उन्हें बधाईयां मिल रही हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज –
इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है। और इस इस टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में भारत की टीम से शुभमन गिल ने शानदार तूफानी शतक लगाया है,और उनके बल्ले से लगभग 11 महीने बाद काफी लंबे समय बाद ही ये शतक लगा है,और ये शतक देख कर हर कोई उनकी जमकर तारीफों की बारिश हो रही है। इधर खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल ने ये साबित कर दिया कि उनकी भले ही कुछ समय से सही नहीं खेल पा रहे थे , लेकिन उनके बल्ले में अभी भी वो आग बकराल है, जिससे वह विरोधी टीम को अकेले के दम पर पस्त कर सकते हैं। गिल के इस शतक के बाद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की। गिल को बधाई देने वालों में सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है।
Read More: जानिए पर्सनालिटी डिसऑर्डर क्या है? ये बीमारी इस तरीके से लेती है चपेट में : Narcissistic Personality
शुभमन गिल की सेंचुरी –
भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे दिन शुभमन गिल शतक लगाया है। इस मैच में शुभमन गिल Shubman Gill ने 147 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 104 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 11 चौके शामिल थे। इस मैच के साथ ही दाएं हाथ के बैटर ने फॉर्म में वापसी की है। पिछली 11 पारियों में गिल के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था लेकिन उन्होंने तीसरे दिन अय्यर के साथ पहले 89 की अहम साझेदारी निभाई है।तीसरे दिन के खेल की तो शुभमन गिल के शतक ने भारत को मजबूत पकड़ दिलाई। इंग्लैंड टीम को दूसरी पारी में जीत के लिए 399 रन का टारगेट मिला। इंग्लैंड ने तीसरे दिन के खेल तक एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं।
युवराज सिंह ने कहा –
शुभमन गिल के शतक को देख युवराज सिंह काफी खुश हुए है और उन्होंने अपने एक्स पूर्व में ट्विटर पर कहा कि उन्होंने फिर से चमकते हुए शानदार पारी खेली है। उनके तीन डिजिट स्कोर को देख मैं बहुत खुश हूं। बहुत अच्छा खेला लड़के।
Much needed century for his career 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/q82BDNp1fO
— Kirkett (@bhaskar_sanu08) February 4, 2024
शिखर धवन ने कहा –
शिखर धवन ने एक्स पर लिखा कि सलाम है आपको गिल आपके शानदार शतक जड़ा। इस परफॉर्मेंस से आपका टैलेंट दुनिया को दिखा। हमें ऐसी गर्व महसूस होने दो।
Hats off to @ShubmanGill for your outstanding century in the match against #England! A truly remarkable performance showcasing your talent and grit. Keep making us proud! 👏👍 #INDvsENG
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 4, 2024
सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट –
सचिन ने ट्वीट कर गिल को उनकी सेंचुरी के लिए बधाई दी है। सचिन ने ट्वीट में कहा है, “शुभमन गिल की यह पारी कौशल से भरपूर थी। सही समय पर 100 बनाने की बधाई।” सचिन ने अपनी इस पोस्ट में गिल की एक फोटो भी शेयर की है।
This innings by Shubman Gill was full of skill!
Congratulations on a well timed 100!#INDvENG pic.twitter.com/rmMGE6G2wA— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 4, 2024
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com