खेल

IND vs ENG: सीरीज बराबरी पर खत्म, ओवल में भारत की गेंदबाज़ी का कहर, इंग्लैंड हक्का-बक्का

IND vs ENG, खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी।

IND vs ENG : भारत की जुझारू वापसी, सिराज–कृष्णा की बदौलत ड्रॉ हुई टेस्ट सीरीज

IND vs ENG, खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 204 रन से की थी, लेकिन पूरी टीम 224 रन पर ढेर हो गई। यानी टीम सिर्फ 20 रनों का इजाफा ही कर सकी। करुण नायर, जो पहले दिन 52 रन बनाकर नाबाद थे, वे केवल 5 रन जोड़ सके और जोश टंग की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्होंने 109 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर, जिन्होंने पिछले मैच में शतक लगाया था, इस बार बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्हें गस एटकिंसन ने आउट किया। सुंदर ने 55 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाए। एटकिंसन ने इसके बाद मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को भी बिना खाता खोले आउट किया, जिससे भारत की पारी 224 पर सिमट गई। आकाशदीप 0 पर नाबाद रहे।

इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत

पहली पारी में इंग्लैंड को 23 रनों की बढ़त मिली। उनके सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 92 रनों की साझेदारी कर डाली। डकेट ने 43 रन बनाए और रिवर्स स्वीप खेलते हुए आकाशदीप की गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरैल को कैच थमा बैठे। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया और 129 रन के कुल स्कोर पर जैक क्रॉली की अर्धशतकीय पारी (14 चौकों सहित 57 रन) का अंत कर दिया।

सिराज की घातक गेंदबाजी ने मचाई तबाही

क्रॉली के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी चरमरा गई। मोहम्मद सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के मध्यक्रम को तोड़ डाला। उन्होंने सबसे पहले ओली पोप को एलबीडब्ल्यू किया, जो 22 रन बना सके। इसके बाद जो रूट (29) भी सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। सिराज ने जैकब बैथेल को भी LBW कर इंग्लैंड को दबाव में डाल दिया। हैरी ब्रूक जरूर क्रीज़ पर टिके रहे और अर्धशतक पूरा किया, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।

Read More : PKL 2025 Full Schedule: Pro Kabaddi 2025, कब, कहां और किसके बीच होगा मुकाबला? देखिए पूरा शेड्यूल

कृष्णा ने निचले क्रम को किया तहस-नहस

इंग्लैंड के निचले क्रम के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा ने आक्रामक गेंदबाजी करते हुए तेजी से विकेट झटके। उन्होंने पहले जैमी स्मिथ (8) को आउट किया और फिर जेमी ओवरटन को खाता भी नहीं खोलने दिया। गस एटकिंसन को आकाशदीप के हाथों कैच कराकर कृष्णा ने इंग्लैंड की स्थिति और कमजोर कर दी। वहीं दूसरी ओर, सिराज ने हैरी ब्रूक को बोल्ड कर उनकी अर्धशतकीय पारी का अंत किया। ब्रूक ने 52 रन बनाए। चूंकि क्रिस वोक्स चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं आए, इंग्लैंड की पारी 247 रनों पर नौ विकेट गिरने के बाद समाप्त मानी गई।

Read More : Rashmi Desai: टीवी की तपस्या ने किया कमाल, जन्मदिन पर जानिए रश्मि देसाई की पूरी कहानी

भारत ने दूसरी पारी में बनाई बढ़त

पहली पारी में 23 रनों से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत की और दिन के अंत तक 75 रन बना लिए। इस दौरान भारत के दो विकेट गिर चुके थे, लेकिन ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। वे 51 रन बनाकर नाबाद हैं। नाइट वॉचमैन आकाशदीप 4 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं। भारत ने अब तक कुल मिलाकर 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली है, जिससे तीसरे दिन की शुरुआत रोमांचक रहने की उम्मीद है।

सिराज और कृष्णा बने हीरो

भारत की ओर से सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट झटके, जबकि आकाशदीप को एक विकेट मिला। इन दोनों तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति से खींचकर बैकफुट पर धकेल दिया और भारत को मुकाबले में फिर से वापसी कराई। दूसरे दिन का खेल गेंदबाजों के नाम रहा। इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी ने जरूर धमाकेदार शुरुआत दी, लेकिन सिराज और कृष्णा की शानदार गेंदबाजी ने खेल की दिशा ही बदल दी। अब तीसरे दिन भारत की नज़र मजबूत बढ़त बनाने और इंग्लैंड को लक्ष्य देने पर होगी। यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी भारत की उम्मीदों का केंद्र बनी हुई है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button