खेल

IND vs AUS : पिछले मैच के जीरो दूसरे T20 के बने ‘हीरो’, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने किया कमाल

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में 44 रन से जीता। और इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए थे,जबकि कंगारू टीम 191 रन ही बना सकी।

IND vs AUS : दूसरे टी20 मैच में भारत को 44 रन से मिली जीत, इन 2 खिलाड़ियों ने धांसू प्रदर्शन करके जीता फैंस का दिल

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में 44 रन से जीता। और इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए थे,जबकि कंगारू टीम 191 रन ही बना सकी।

दूसरे टी-20 मैच –

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को 44 रन से जीत मिली है। इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने सीरीज में अपनी 2-0 की बढ़त बना ली है। इस तरह से दूसरे टी-20 में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाया था। और ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में भारत का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा है। इस मैच में 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने सिर्फ 191 रन ही बना सकी। इस बार भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कमाल कर दिया था। वैसे तो इस मैच में दो ऐसे भारतीय प्लेयर्स चमके, जो पहले टी20 में बहुत खराब प्रदर्शन किया था।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

प्रसिद्ध कृष्णा –

दूसरे टी20 में प्रसिद्ध कृष्णा की फिरकी का खूब जादू चला। कंगारू टीम की पारी के आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर प्रसिद्ध ने स्टीव स्मिथ को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करा दिया था। और फिर मैथ्यू शॉट के बाद स्टीव भी 19 रन पर आउट हो गए। इसके बाद पारी के 16वें ओवर में प्रसिद्ध ने दो विकेट झटके और यहां से पूरी बाजी पलट गई थी। प्रसिद्ध ने एबॉट और नाथन को को 1-1 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इस तरह दूसरे टी-20 में प्रसिद्ध ने 4 ओवर में 41 रन लुटाते हुए 3 विकेट चटकाए।

Read More: Relationship Tips : पार्टनर के साथ भूलकर भी शेयर ना करें अपने ये सीक्रेट्स, पल में टूट कर बिखर जाएगा रिश्ता

रवि बिश्नोई –

पहले टी-20 मैच में रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में कुल 54 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। पहले टी-20 में इनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं था, लेकिन दूसरे टी20 में उन्होंने शानदार तरीके से गेंदबाजी की और कुल 3 विकेट झटके रवि ने मैथ्यू शॉट को पारी के तीसरे ओवर में बोल्ड किया और भारत को पहली सफलता दिलाई थी। इसके बाद पांचवें ओवर में रवि ने जोश इंग्लिश को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। फिर पारी के 14वें ओवर में रवि ने टिम डेविड को पवेलियन की राह दिखाई। रवि ने 4 ओवर में 32 रन पर 3 विकेट हासिल किए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button