IND vs AUS: रोहित शर्मा ने दिखाएं ऑस्ट्रेलिया को दिन में तारे , बॉलर्स की हुई जमकर धुलाई
IND vs AUS: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शतक लगाने से चूक गए रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को जमकर कूटा सलामी बल्लेबाज करने उतरे रोहित के पास शतक लगाने का मौका था लेकिन वह नवर्स नाइंटी का शिकार हो गए। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रोहित को बोल्ड किया।
IND vs AUS: रोहित शर्मा शतक तो नहीं लगा पाए लेकिन तोड़ डाले ये 5 रिकॉर्ड, युवराज सिंह- विराट कोहली दोनों छूटे पीछे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शतक लगाने से चूक गए रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को जमकर कूटा सलामी बल्लेबाज करने उतरे रोहित के पास शतक लगाने का मौका था लेकिन वह नवर्स नाइंटी का शिकार हो गए। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रोहित को बोल्ड किया।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा और पैट कमिंस सबको रोहित ने जमकर धोया। खास तौर से पैट कमिंस के खिलाफ तो रोहित शर्मा ने एक ऐसा सिक्स जड़ा कि वह स्टेडियम की छत पर पहुंच गया। रोहित के इस सिक्स को देखकर पैट कमिंस पूरी तरह से हक्के-बक्के रह गए
रोहित का वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर
इस मैच में रोहित शर्मा ने 92 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में भारतीय कप्तान ने 41 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्के मारे रोहित की टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले उन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही ब्रिजटाउन में 79 रनों की नाबाद पारी खेली थी वही यह किसी भारतीय बल्लेबाज की T20 वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे बड़ी पारी है। सुरेश रैना के नाम शतक दर्ज है।
टी20 विश्वकप में रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर
92 vs ऑस्ट्रेलिया ग्रोस, आइलेट (2024)
79* vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन (2010)
74 vs अफगानिस्तान, अबु धाबी (2021)
62* vs वेस्टइंडीज, मीरपुर (2014)
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में रोहित शर्मा ने 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मगर रोहित शर्मा शतक नहीं बना पाए लेकिन उनकी तूफानी बैटिंग से कई रिकॉर्ड टूटे. रोहित शर्मा ने युवराज सिंह और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ दिया.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com