खेल

ICC: वि‍मंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के नए वेन्‍यू का एलान, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा आयोजन

ICC: वुमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वेन्‍यू में आईसीसी (ICC) ने बदलाव किया। अब यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा, हालांकि बांग्लादेश इसके होस्टिंग राइट जारी रखेगा ।

ICC: जो पिछले 10 सालों में नहीं हुआ, वो अब होगा


बांग्‍लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के चलते आईसीसी (ICC) ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया। वुमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के वेन्‍यू में बदलाव किया जा रहा है। टूर्नामेंट अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा जो कि पहले बांग्लादेश में होने वाला था और 3 से 20 अक्टूबर तक दुबई और शारजाह में आयोजित किया जाएगा। हालांकि बांग्लादेश इसके होस्टिंग राइट जारी रखेगा ।

पैट कमिंस दूसरी बार बनेंगे पिता

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस के घर जल्द एक अच्छी खबर आने वाली है। उनकी पत्नी बैकी कमिंस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी की खबर अनाउंस करी। आपको बता दे पैट कमिंस दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। इससे पहले अक्टूबर 2021 में कपल ने एक बेटे को जन्म दिया था।

ICC

मनु भाकर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने शूटिंग में दो मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। आजकल मनु सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा में रहती है । हाल ही में मनु भाकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे स्कूल के बच्चों के साथ गाने ‘काला चश्मा’ पर डांस कर रही हैं। लोग उनके इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं।

Read more: हरियाणा की छोरी ने किया देश का नाम रोशन, 12 साल बाद ओलंपिक में दिलाया ब्रॉन्ज मेडल

क्रिकेट फैंस के लिए खास आज का दिन

आज 21 अगस्त से एक नहीं बल्कि दो टेस्ट मैचों का आरंभ होगा। आज से शुरु हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी आज से शुरू। अगर आप टेस्ट क्रिकेट का दीवाना हैं, तो ये सीरीज ज़रूर देखना।

पिछले 10 सालों में नहीं हुआ, वो अब होगा

22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के नामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि जो पिछले 10 वर्षों में नहीं हुआ, वो अब होगा। ऑस्ट्रेलिया को वापस ट्रॉफी जीतनी होगी ताकि वे बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को दबदबे को खत्म कर सकें। 2014-15 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफलता प्राप्त नहीं की है। इसके बाद से उन्हें अपने घर में भी लगातार दो बार सीरीज हारनी पड़ी है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button