Dr. Dinshaw Pardiwala: आखिर कौन हैं डॉ. दिनशॉ पारदीवाला? जिन्होंने विनेश फोगाट के करियर को बचाने में जी जान लगा दिया, इन खिलाड़ियों का भी कर चुके हैं इलाज
Dr. Dinshaw Pardiwala: भारतीय खेल प्रेमियों के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 से बुधवार सुबह सुबह बुरी खबर आई। गोल्ड की दावेदार मानी जा रही स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया। देशवासी विनेश से गोल्ड की उम्मीद कर रहे थे लेकिन अचानक वजन बढ़ने की वजह से वह फाइनल के लिए डिस्क्वालीफाई हो गईं।
Dr. Dinshaw Pardiwala: विनेश के वजन को लेकर सभी थे चिंतित, डाॅ. दिनशॉ ने किया भरसक प्रयास
भारतीय खेल प्रेमियों के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 से बुधवार सुबह सुबह बुरी खबर आई। गोल्ड की दावेदार मानी जा रही स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया। देशवासी विनेश से गोल्ड की उम्मीद कर रहे थे लेकिन अचानक वजन बढ़ने की वजह से वह फाइनल के लिए डिस्क्वालीफाई हो गईं। Dr. Dinshaw Pardiwala विनेश को पेरिस ओलंपिक महिला कुश्ती के 50 किलोवर्ग के गोल्ड मेडल मैच में अमेरिका की एन हिल्डेब्रांट से भिड़ना था। मंगलवार की सुबह पहले बाउट से पूर्व विनेश का वजन 49.90 किलोग्राम था। जिसके बाद उन्हें पहले मैच में उतरने की इजाजत मिल गई।
उन्होंने उसी दिन लगातार तीन बाउट खेले और फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में जीत के बाद विनेश का वजन अचानक लगभग 52.7 किलोग्राम हो गया। जिसके बाद भारतीय कुश्ती कैंप में खलबली मच गई। विनेश के वजन को कम करने के लिए जाने माने डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की मदद ली गई लेकिन उसका कुछ फायदा नहीं हुआ। Dr. Dinshaw Pardiwala भारतीय खिलाड़ियों के बीच डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला जाना माना नाम हैं। वो भारतीय खेलों से जुड़े कई नामी-गिरामी खिलाड़ियों की सर्जरी कर चुके हैं। सिर्फ टीम इंडिया की ही बात करें तो अब तक ऋषभ पंत समेत 6 क्रिकेटरों का वो इलाज कर चुके हैं। आइए जानते हैं कौन हैं डॉ. दिनशॉ पारदीवाला।
वजन को लेकर सभी थे चिंतित Dr. Dinshaw Pardiwala
विनेश फोगाट के वजन को कैसे कम किया जाए, इसको लेकर सभीं चिंतित थे। फाइनल से पहले की रात विनेश सो नहीं पाईं। पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के चेफ डी मिशन गगन नारंग नारंग, दिनशॉ पारदीवाला, विनेश के पति, फिजियो, मेडिकल स्टाफ और आईओए अधिकारी ने अपनी ओर से वजन कम करने के भरसक प्रयास किए लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो सके। बताया जा रहा है कि डॉ दिनशॉ पारदीवाला ने यहां तक कहा कि हम उनकी जान को खतरे में नहीं डाल सकते। विनेश ओलंपिक में कुश्ती में फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला रेसलर बनीं थीं।
कौन हैं डॉ. दिनशॉ पारदीवाला Dr. Dinshaw Pardiwala
डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने हाल में टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत की सर्जरी की थी। इससे पहले वह दिग्गज सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के साथ भी काम कर चुके हैं। वह स्पोर्ट्स आर्थोपेडिक सर्जन हैं। वह 22 साल से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। दिनशॉ पारदीवाला मुंबई में कोकिलाबेन अस्पताल में आर्थ्रोस्कोपी और शोल्डर सर्विस के डायरेक्टर हैं। पारदीवाला को 2009 में आीएसएकेओएस जॉन जॉयस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें यह अवॉर्ड आर्थोस्कोपिक सर्जरी में शानदार योगदान के लिए दिया गया था।
पिछले साल अगस्त में किया था विनेश का ऑपरेशन Dr. Dinshaw Pardiwala
विनेश का ऑपरेशन ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने पिछले साल अगस्त में किया था। डॉक्टर ने 17 अगस्त 2023 को विनेश की ACL सर्जरी की थी। उस सफल सर्जरी का नतीजा है कि विनेश फिर से मैट पर उतरने में कामयाब रहीं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अब ये खेलेंगे फाइनल Dr. Dinshaw Pardiwala
क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज पेरिस ओलंपिक महिला कुश्ती 50 किलोवर्ग में अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ विनेश फोगाट की जगह खेलेंगी। विनेश ने सेमीफाइनल में लोपेज को हराया था। पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने कहा ,‘विनेश दूसरे दिन कराये गए वजन में अयोग्य पाई गईं। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के अनुसार विनेश की जगह उस पहलवान को दी जाएगी जिसे उसने सेमीफाइनल में हराया था। इसी वजह से क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को फाइनल खेलने का मौका दिया गया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com