खेल

Cricket world: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एमएस धोनी को लेकर कही कड़वी बात!

Cricket world: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एमएस धोनी को कड़ी सख्ती से आलोचना की, कहा कि उसने मेरे बेटे की जिंदगी को पूरी तरह बर्बाद कर दिया।

Cricket world: शान मसूद दिखे ख़राब फॉर्म में


युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एमएस धोनी की ओर निशाना साधते हुए कहा कि वो धोनी को कभी माफ नहीं करेंगे। धोनी को अपनी शक्ल आईने में देखनी चाहिए। युवराज सिंह के पिता ने यह भी कहा कि एमएस धोनी ने उनके बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी, जो पांच साल और खेल सकता था।

Cricket world

7 मेडल जीत चुके

पेरिस पैरालंपिक भारत के लिए अच्छा जा रहा है। भारत ने 4 दिन के खेलों में 7 मेडल जीते हैं, जिनमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज हैं। आज विशेषकर पेरिस पैरालंपिक के 5वें दिन भारत लगभग 10 मेडल जीत सकता है। आज पैरा बैडमिंटन, पैरा एथलेटिक्स, पैरा शूटिंग और पैरा आर्चरी में मेडल जीतने की उम्मीद हैं।

Read more: मनीष नरवाल ने रचा इतिहास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर की तारीफ

जापानी खिलाड़ी डाइसुके फुजिहारा को हराया

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने SL3 फाइनल में पहुंचकर एक मेडल अपने नाम कर लिया है। नितेश कुमार ने सेमीफाइनल में जापानी खिलाड़ी डाइसुके फुजिहारा को 21-16, 21-12 से हराया। अब नितेश कुमार ग्रेट ब्रिटेन के डैनियल बेथेल के साथ फाइनल में मुकाबला करेंगे। भारत को उम्मीद है कि नितेश कुमार गोल्ड मेडल ज़रूर जीतें।

112890520

Read more: क्यों सूर्यकुमार यादव को बीच मैच मांगनी पड़ी माफी ?

7 महीने की प्रेगनेंसी के साथ मेडल जीता

2024 के पेरिस पैरालंपिक में एक बेहद रोचक दृश्य देखने को मिला, जहां एक 7 महीने की ‘गर्भवती’ पैरा खिलाड़ी ने मेडल जीतकर इतिहास बनाया। इस कारनामे को ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी ग्रिनहैम ने किया। हर कोई जोडी ग्रिनहम के जज्बे की सराहना कर रहा है।

शान मसूद दिखे ख़राब फॉर्म में

रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम ने सीरीज के पहले मैच में हार का सामना किया था। दूसरा टेस्ट मैच में टीम के कप्तान शान मसूद सोशल मीडिया परट्रोल हो रहे हैं। मसूद इस सीरीज में काफी ख़राब फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। मैच के दौरान उन्होंने एक कैच छोड़ दिया जिससे लेकर पाक फैंस उन्हें बुरा भला बोल रहे हैं और साथ ही ट्रोल भी कर रहे है।

Like this post?
Register at One World News to never miss out on  videos, celeb interviews, and best reads.

Back to top button