खेल

Cricket: जानिए किस खिलाड़ी को रिकी पोंटिंग ने बताया धोनी से बेहतर?

Cricket: रिकी पोंटिंग का एक बयान चर्चाओं का विषय बन हुआ है। इस रिपोर्ट में जानिए ऐसी क्या वजह है जो उनका बयान बहस का मुद्दा बन गया।

Cricket: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया


दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व हेड कोच रिकी पोंटिंग अपने बयान को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। उन्होंने रिषभ पंत को एमएस धोनी से अधिक उत्कृष्ट बताकर, दोनों के फैंस के बीच बहस का मुद्दा खड़ा कर दिया है। उन्होंने बताया कि पंत एक प्रभावशाली क्रिकेटर हैं। धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने केवल 6 सेंचुरी लगाई थी। वहीं पंत ने अब तक 5 शतक पूरा कर लिए हैं।

Cricket

ऐतिहासिक वर्ल्ड कप फाइनल कैच

गुजरात के वापी शहर से एक अनोखा दृश्य देखने को मिला है, जिसमें भगवान गणेश की थीम दिखाई दी है जो सूर्यकुमार यादव के वर्ल्ड कप कैच से प्रेरित है। इस गणेश पंडाल के थीम में भगवान गणेश के सामने गत्ते से एक स्टेडियम बनाया है जिसमे मिलेर का वो शॉट और सूर्यकुमार का बाउंड्री पर लिया गया वो ऐतिहासिक कैच दिखाया है। वापी के इस अद्धभुत थीम ने खूब सुर्खियां बटोर ली है।

Cricket

Read more: रवींद्र जडेजा ने रखा राजनीति में कदम, बीजेपी में हुए शामिल

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का पहला टी20 सीरीज मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस पहले मैच में इंग्लैंड के घर में ही एक स्पष्ट जीत दर्ज की, उन्होंने मुकाबले में 28 रनों से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। मैदान पर उतरी इंग्लैंड 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में पूरी तरह से असफल रही। इंग्लैंड 19.2 ओवर में 151 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

Cricket

Read more: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज़ में हराया

युजवेंद्र चहल ने दिखाया अपना कमाल

युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में अपनी दमदार क्षमता का प्रदर्शन किया है। युजवेंद्र चहल टीम इंडिया से बाहर होने के कारण नॉर्थम्पटनशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।चहल ने डर्बीशायर के खिलाफ 2.73 की औसत से 45 रन देकर पांच विकेट झटके। युजवेंद्र ने अकेले ही आधी टीम को पवेलियन भेज दिया और अपनी धमाकेदार गेंदबाज़ी से दिखा दिया की वो अभी भी अच्छी फॉर्म में हैं।

 

गीले मैदान के कारण रद्द हुआ मैच

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच का चौथा दिन भी टॉस किए बिना ही समाप्त हो गया। बारिश के कारण गीले मैदान के वजह से मुकाबला 4 दिन बीतने के बाद भी आरंभ नहीं किया जा सका। चौथे दिन की सुबह भी बारिश हो रही थी, इसी कारण मैच को रद्द कर दिया।

Like this post?
Register at One World News to never miss out on  videos, celeb interviews, and best reads.

Back to top button