खेल

AFG vs BAN Highlights: अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को DLS के आधार पर 8 रन से हराया, पहली बार वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में हुई एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 मुकाबले में अफ़गानिस्तान की भिड़ंत बांग्लादेश से हुई। इस रोमांचक मुकाबले में अफ़गानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ DLS के चलते आठ रनों से जीत दर्ज की।

AFG vs BAN Highlights: अफगानिस्‍तान का सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा मुकाबला, ये मैच 27 जून को खेला जाएगा


AFG vs BAN Highlights: अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को डीएलएस आधार पर 8 रन से मात देकर इतिहास रच दिया। अफगानिस्‍तान ने पहली बार वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री की। राशिद खान के नेतृत्‍व वाली अफगानिस्‍तान की जीत के साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया के अरमान टूट गए, जो अब आधिकारिक रूप से टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से बाहर हो गई है। अफगानिस्‍तान का सेमीफाइनल में मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।

ऐसा रहा मुकाबला

अफगानिस्तान टीम ने इतिहास रच दिया। उसने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम से 8 विकेट से हराते हुए टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री मार ली, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सफर पर आखिरी कील ठोकी। मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को पांच विकेट पर 115 रन पर रोक दिया था। लक्ष्य छोटा था, लेकिन लगातार बारिश के बीच राशिद खान की करिश्माई कप्तानी के बाद अफगानिस्तानी पठानों ने कमाल कर दिया। सेमीफाइनल में पहुंचन का मौका अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया तीनों के पास था, लेकिन यह सबकुछ इस मैच पर निर्भर करता था। बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि कंगारू एक रात पहले ही भारत से हार गए थे।

ये हैं अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश की प्‍लेइंग 11

अफगानिस्‍तान की प्‍लेइंग 11 – रहमानुल्‍लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, गुलबदीन नईब, आजमतुल्‍लाह ओमरजई, मोहम्‍मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्‍तान), नांगेयालिया खरोटे, नूर अहमद, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी।

बांग्‍लादेश की प्‍लेइंग 11 – लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैल शांतो (कप्‍तान), तौहिद ह्दय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्‍लाह, सौम्‍य सरकार, रिषाद हुसैन, तास्किन अहमद, तनजिम हसन साकिब और मुस्‍ताफिजुर रहमान।

अफगानी खेमे में जश्‍न

गुरबाज की आंखों में आंसू। अफगानिस्‍तान के खिलाड़ी एक-दूसरे को गले लगाते हुए। अफगानिस्‍तान ने पहली बार वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री की। राशिद खान ने चमत्‍कारिक गेंदबाजी स्‍पेल डाला। बांग्‍लादेश ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए, जिससे लिटन दास (54*) के अर्धशतक पर पानी फिर गया। नवीन उल हक ने तीन विकेट चटकाए। ऑस्‍ट्रेलिया के अरमान टूट गए, जो इस नतीजे के बाद आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हुए। अफगानिस्‍तान की ऐतिहासिक जीत।

राशिद खान की घातक गेंदबाजी

राशिद खान का स्‍पेल क्रिकेट जगत जरूर याद रखेगा। अपने स्‍पेल का तीसरा और पारी का 11वां ओवर करने आए राशिद खान ने बांग्‍लादेश की कमर तोड़कर रख दी। उन्‍होंने पांचवीं गेंद पर महमूदुल्‍लाह को स्‍थानापन्‍न विकेटकीपर मोहम्‍मद इशाक के हाथों कैच आउट कराया। महमूदुल्‍लाह ने 9 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाए। अगली ही गेंद पर राशिद खान ने रिषाद हुसैन को क्‍लीन बोल्‍ड करके अपना चौथा शिकार पूरा किया। इस ओवर में राशिद ने केवल 3 रन दिए और दो विकेट चटकाए।

Read More: Dry Fruits: ड्राई फ्रूट्स को शहद में भिगोकर खाना बेहद फायदेमंद, इससे त्वचा को भी काफी होता है फायदा

अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में होगी अफ्रीका से भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश की एक छोटी जीत की जरूरत थी, जबकि अफगानिस्तान को सिर्फ जीत या मैच रद्द होने की जरूरत थी। मैच तो रद्द नहीं हुआ, लेकिन उसने करिश्माई प्रदर्शन से कमाल कर दिया। अब अफगानिस्तान की भिड़ंत 27 जून को साउथ अफ्रीका पहले सेमीफाइनल में होगी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत इंग्लैंड से निर्धारित हो गई है। यह मुकाबला भी 27 जून को ही खेला जाएगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button