सोनिया गांधी ने जताया मुफ्ती के निधन पर शोक!
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी रविवार को लगभग 3 बजे हवाई अड्डे से सीधे श्रीनगर पहुंच कर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से मिलने गई। महबूबा मुफ्ती के पिता जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद थे, जिनका निधन 7 जनवरी को एम्स में हुआ।
सोनिया गांधी और मुफ्ती महबूबा की मुलाकात को राजनीतिक रूप से देखा जाये तो यह बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सहयोगी बीजेपी ने मुफ्ती के निधन के बाद अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए महबूबा को पूरा समर्थन नहीं दिया है।
साथ ही केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी महबूबा के घर जा कर उनके पिता के निधन पर शोक प्रकट किया। गडकरी ने महबूबा के घर के बहार संवाददाताओं से कहा की ये समय राजनीतिक बाते करने का नहीं है।