जानें घर में कहां झाड़ू रखने से लक्ष्मी की कृपा होगी
वास्तु के आधार पर यह सब माना जा रहा है
झाडू घर मे इस्तेमाल होने वाली सभी चीजों की तरह ही बहुत महत्वपूर्ण चीज है। अगर हम झाडू नहीं लगाएं तो हमारा घर गंदा रहेगा। इससे आप इसकी महत्व के बारे में पता लगा सकते हैं। झाड़ू का ताल्लुक धन के साथ भी जोड़ा जाता है। कहते हैं शाम को सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से घर में धन की कमी आती है। इसलिए आज आपको झाड़ू को लेकर वास्तु टिप्स बताएंगे कि किस वक्त झाडू कब लगाना चाहिए कहां ऱखना चाहिए।
घर के पश्चिम दिशा में रखें-
झाड़ू का आपको किसी ऐसा जगह नहीं रखना चाहिए. सबकी नजर पड़े। आपको इसको कहीं छिपाकर रखना चाहिए क्योंकि इसको लक्ष्मी का रुप माना जाता है। आप चाहें तो इसे कमरे की पश्चिम दिशा में रख सकते।
सिर्फ रात को दरवाजे के पीछे रखें
रात को दरवाजे के पीछे झाड़ू रखने से घर में नकरात्मक उर्जा नहीं आती है. लेकिन क बात का ध्यान रखें कि ये काम आपको सिर्फ रात में करना है. सुबह से समय झाड़ू को भूलकर भी दरवाजे के सामने ना रखें।
शाम को झाड़ू न लगाएं
ऐसी मान्यता है कि कभी भी शाम को सूरज ढलने के बाद भूलकर भी झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। कहा जाता है कि शाम को झाड़ू लगाने से घर से लक्ष्मी चली जाती है। इसके साथ ही यह भी माना जाता है कि झाड़ू लगाते वक्त अगर किसी को झाड़ू लग जाता है तो वह पतला हो जाता है।
किचन में झाड़ू न रखें-
किचन में झाड़ू ऱखने से अनाज की कमी हो जाती है। इसके साथ ही परिवार के सदस्य की तबीयत खराब भी हो सकती है। इसलिए अब ध्यान रखें और किचन में झाड़ू न रखें।
शनिवार को नए झाड़ू की शुरुआत-
सुबह सवेरे उठते ही घर के मुख्य दरवाजे पर पानी का छिड़काव करें। कहते है जिस घर में सफाई होती है। उसपर हमेशा शनिदेवा की कृपा होती है और वह मुसीबतों से बचा रहता है। पुराना झाड़ू हटाकर नया निकालने के लिए शनिवार का दिन चुनें।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in