विज्ञान

War Updates: इजरायल ने पूरा किया अपना बदला, हमास के इस्माइल हानिया की मौत

War Updates: इस्माइल हानिया मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति की शपथ समाराहों में शामिल होने गए थे। हानिया ईरान की राजधानी तेहरान में रह रहे थे और अगली सुबह उस घर पर राकेट से हमला हुआ जिसमें उनकी और उनके बॉडीगार्ड की मौत हो गई।

War Updates: 9 महीने से चली आ रही जंग अभी थमती नहीं दिख रही है


इजरायल ने पूरा किया 7 अक्टूबर का बदला हमास के चीफ इस्माइल हानिया की इजरायली हमले में मौत। आज सुबह  हमास के चीफ इस्माइल हानिया और उनके एक गार्ड की ईरान की राजधानी तेहरान में घर पर हमले में हत्या हो गई। इनकी मौत से पूरे हमास संगठन को बहुत बड़ा धक्का लगा है। अब हमास  बदले की भावना लिए बैठा है।

 

शपथ समाराहों में शामिल होने गए थे

इस्माइल हानिया मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान की शपथ समाराहों में शामिल होने गए थे। इस दौरान हानिया ईरान की राजधानी तेहरान में रह रहे थे और अगली सुबह उस घर पर राकेट से हमला हुआ जिसमे उनकी और उनके बॉडीगार्ड की मौत हो गई। इस बात की खबर ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने दी और साथ ही हमास ने भी इस बात की पुष्टि करी।

War Updates: इजरायल ने पूरा किया अपना बदला

Read more: इजरायल ने की जवाबी कार्रवाई, ईरान के इस शहर में सुनी गई जोरदार धमाके की आवाज, कॉमर्शियल उड़ानों ने बदला हवाई मार्ग

चौकाने वाली बात

हैरानी की बात तो ये है की हानिया की मौत वहां हुई जहां बिलकुल भी उम्मीद नहीं की जा सकती थी, ईरान जो की हमास को सपोर्ट कर रहा है वहीं हानिया की मौत होना, ईरान और हमास के लिए चिंता की बात बन गयी है। रूस और तुर्किये ईरान में इस्माइल हानिया की मौत से आक्रोशित हो गए हैं।। रूस ने उस हत्या को ‘अस्वीकृत राजनीतिक हत्या’ घोषित किया। उसी दौरान, तुर्किया ने इसे लज्जाजनक मानते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में नया संघर्ष आरंभ होगा।

इजरायल पर लगाया इलज़ाम

हमास ने इस्माइल हानिया की मौत की पुष्टि करते हुआ कहा कि इजरायल इसका ज़िम्मेदार है। हालांकि इजरायल ने अभी तक इस बात पर कोई बयान नहीं दिया है।वहीं दूसरी ओर हमले के पीछे यमन के हैती संगठन ने अमेरिका को जिम्मेदार माना है।

Read more: ईरान और यमन ने इजरायल पर किया हमला, 80 से अधिक ड्रोन और छह बैलिस्टिक मिसाइलों किए शामिल

9 महीने से चल रही जंग

अक्टूबर 2023 में हमास और इजराइल के बीच जंग शुरू हो गई थी , 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला किया था जिसमे इजराइल के तकरीबन 1200 लोग मारे गए थे, इसके जवाब में इजराइल ने हमास पर लगातार हमला करना शरू कर दिया जिसमें अभी तक 38 हज़ार से भी अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

हमास लेगा बदला

इजराइल के इस हमले के बाद हमास चुप बैठने वाला नहीं है, 9 महीने से चली आ रही ये जंग अभी थमती नहीं दिख रही है। जंग भले ही देशों के बीच हो पर इसका खामियाज़ा देश के लोग भुगद रहे हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button