विज्ञान

9 मई को लगेगा सूरज को काला टीका, होगा बुध पारगमन!

9 मई को एक अनोखी खगोलीय घटना देखने को मिलेगी। जी हां, इस दिन बुध का पारगमन यानी मरकरी ट्रांजिट होगा। इस घटना में बुध ग्रह सूर्य के सामने से होकर गुजरेगा, जिसको भारत में भी देखा जा सकेगा।

गौरतलब है कि पिछली यह खगोलिय घटना 2006 में देखने को मिली थी। वहीं 2019 में यह घटना एक बार फिर से देखने को मिलेगी।

passage_mercure_0

बुध पारगमन

बुध पारगमन एक ऐसी खगोलिय घटना है जिसमें बुध ग्रह सूरज और पृथ्वी के बीच से होकर गुजरता है। तीनों आकाशीय पिंड एक सीधी रेखा में होते हैं। सूरज और बुध के बीच 150 गुना का अंतर है इसलिए सूरज की रोशनी पर इसका असर नही दिखाई देखा, बस सूरज के गोले पर यह एक छोटी-सी बिंदी के रूप में दिखाई पड़ता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button