Vastu Tips: भूल से भी दूसरों से न शेयर करें अपनी ये चीजें, घर में आ सकती है दरिद्रता, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र
Vastu Tips: दूसरों से चीजें मांगकर इस्तेमाल करना क्या आपकी आदत में शुमार है? अगर हां तो अपनी ये आदत तुंरत बदल डालिए। क्योंकि आपकी ये आदत आपके लिए मुसीबत और बदकिस्मती का कारण बन सकती है।
Vastu Tips: दूसरों की घड़ी पहनने से आपका समय भी हो सकता है खराब, कंघा भी इस्तेमाल करना गलत
दूसरों से चीजें मांगकर इस्तेमाल करना क्या आपकी आदत में शुमार है? अगर हां तो अपनी ये आदत तुंरत बदल डालिए। क्योंकि आपकी ये आदत आपके लिए मुसीबत और बदकिस्मती का कारण बन सकती है। आप सोच रहे होंगे भला ऐसे कैसे हो सकता है, तो आपको बता दें कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनका इस्तेमाल करने पर उस व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा आप तक पहुंचकर आपको हानि पहुंचाती है। यही वजह है कि ऐसी कुछ वस्तुओं का प्रयोग करने से हमेशा व्यक्ति को बचने की सलाह दी जाती है। तो आइए जानते हैं आखिर कौन सी हैं वो चीजें जो हमें कभी मांग कर इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए और न ही अपनी चीजें किसी को देनी चाहिए-
न शेयर करें कपड़ें
दोस्तों और रिलेटिव्स के बीच अक्सर कपड़े एक्सचेंज किए जाते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए। किसी के भी कपड़े न पहनने की सलाह वास्तु शास्त्र में दी जाती है। इससे आपके शरीर की त्वचा पर संक्रमण का खतरा तो बढ़ता ही है और साथ ही यह दुर्भाग्य का कारण भी बन सकता है। इससे दूसरे की नकारात्मक ऊर्जा उन कपड़ोंं के जरिए आपके ऊपर आ सकती है।
दूसरों की घड़ी न पहनें
वास्तु शास्त्र बताता है कि हमें कभी किसी की घड़ी मांग कर नहीं पहननी चाहिए। माना जाता है कि घड़ी का काम सिर्फ समय बताना ही नहीं बल्कि वह व्यक्ति के जीवन का अच्छा बुरा हर तरह के समय की साथी होती है। ऐसे में अगर किसी का बुरा वक्त चल रहा हो और आप उससे घड़ी मांग कर पहन लें तो इसका प्रभाव आपके जीवन पर भी पड़ सकता है।
कभी नहीं पहनें दूसरों की अंगूठी
हमें दूसरों की अंगूठी अपनी उंगली में कभी नहीं पहननी चाहिए। असल में अंगूठी हो या रत्न-धातु, वह किसी न किसी ग्रह या राशि से संबंधित होते हैं। इसलिए अगर आप दूसरों की अंगूठी या रत्न धारण करते हैं तो उसका विपरीत असर आपके जीवन पर भी पड़ सकता है।
दरिद्रता का शिकार बना देते हैं जूते चप्पल
अक्सर लोग पार्टियों में शामिल होने के लिए दूसरे लोगों की पहनी हुई चप्पल या जूते पहन लेते हैं। आपकी यह आदत आपको दरिद्रता का शिकार बना सकती है। बड़े-बुजुर्ग भी अक्सर दूसरों से जूते-चप्पल मांगकर पहनने को मना करते हैं। वास्तु के अनुसार इससे घर में दरिद्रता आती है। शास्त्रों में कहा गया है कि शनि का वास मनुष्य के पैरों में होता है। यदि आप किसी दूसरे के जूते-चप्पल पहनते हैं तो इससे शनि का प्रकोप आपके ऊपर पड़ सकता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
भूल से भी न शेयर करें पेन
अक्सर लोग ऑफिस या कॉलेज में काम करने के लिए दूसरों से कलम या पेंसिल उधार ले लेते हैं। पहले तो कोशिश करें कि किसी से आपको उधार न लेना पड़े, अगर ले भी रहे हैं तो उसे उसकी कलम वापस जरूर लौटाएं। ऐसा न करने पर आपको आर्थिक और करियर के क्षेत्र में हानि उठानी पड़ सकती है।
दूसरों का कंघा इस्तेमाल करना गलत
सेहत से लेकर किस्मत की दृष्टि तक दूसरे का कंघा इस्तेमाल करना गलत होता है। दूसरे का कंघा यूज करने से आपको सिर से जुड़ी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। इसके अलावा ऐसा करने से आपके नसीब पर भी विपरीत असर पड़ सकता है।
दूसरे के बिस्तर पर सोने से होता वास्तुदोष
यह बात शायद ही लोग जानते होंगे कि दूसरे के बिस्तर पर सोने से वास्तुदोष होता है। ऐसा करने से आर्थिक तंगी, बदहाली आती है। ऐसा करने से हमें बचना चाहिए।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com