Shiv Temple In India: भारत में मौजूद हैं पंचतत्व में लीन महादेव के ये शिवालय, दर्शन मात्र से बड़ी से बड़ी मुराद हो जाती पूरी
Shiv Temple In India: हिंदू धर्म में पंचतत्वों (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश) पर आधारित इन 5 शिवालयों को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। इन शिवधाम के दर्शन करने और पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है।
Shiv Temple In India: महादेव के इन शिवालयों में तुरंत पूरी हो जाती मनोकामना
हिन्दू धर्म में भगवान भोलेनाथ की भक्ति का विशेष महत्व बताया गया है। हर शिव भक्त न सिर्फ अपने घर में बल्कि देश में स्थित तमाम शिवालयों में जाकर अपनी कामना के अनुसार शिव की साधना-आराधना करते है। हिंदू धर्म में भगवान द्वादश ज्योतिर्लिंग से जुड़े मंदिरों की तरह पंचतत्व पर आधारित उन 5 शिवालयों का बहुत महत्व माना गया है, जिनके दर्शन मात्र से ही शिव साधक की बड़ी से बड़ी मनोकामना पलक झपकते पूरी हो जाती है। शिव कृपा बरसाने वाले ये 5 पावन धाम कहां हैं और इनकी पूजा का धार्मिक महत्व क्या है, आइए जानते हैं विस्तार से-
ये हैं महादेव के पंचतत्व में लीन पांच शिवालय
एकंबरनाथ मंदिर (Ekambaranathar Temple)
भगवान शिव का यह मंदिर चमत्कारी माना जाता है, जो पृथ्वी तत्व पर आधारित है। एकंबरनाथ मंदिर तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित है। मान्यता है कि यहां स्थित शिवलिंग के दर्शन मात्र से शिवभक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं। यहां शिवलिंग बालू से बना हुआ है। इसलिए यहां जलाभिषेक नहीं की जाती बल्कि पानी से छींटे दिए जाते हैं।
जंबूकेश्वर मंदिर (Jambukeswarar Temple)
जंबूकेश्वर मंदिर को जल तत्व का प्रतीक माना गया है। यह त्रिचिरापल्ली में स्थित है। यहां शिवलिंग की लोग अप्पू लिंगम के नाम से पूजा करते हैं। मान्यता है कि कभी यहीं माता पार्वती ने जल से शिवलिंग निकालकर पूजा की थी।
अरुणाचलेश्वर मंदिर (Arunachaleswarar Temple)
अरुणाचलेश्वर मंदिर अग्नि तत्व पर आधारित है। यह मंदिर तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में स्थित है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन और पूजा से असीम ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
कालहस्तीश्वर मंदिर (Srikalahasteeswara Temple)
भगवान शिव का यह मंदिर वायु तत्व पर आधारित है, जो कि आंध्र प्रदेश के जिला चित्तुर के काला हस्ती क्षेत्र में स्थित है। यहां स्थित शिवलिंग को वायु लिंग या कर्पूर लिंगम भी कहा जाता है। इस शिवलिंग पर जल चढ़ाना और स्पर्श करना वर्जित है।
नटराज मंदिर (Matram Temple)
भगवान शिव का आकाश तत्व पर आधारित मंदिर तमिलनाडु के चिदंबरम शहर में स्थित है। दक्षिण भारत के इस मंदिर को थिल्लई नटराज मंदिर के नाम से जाना जाता है, जहां पर भगवान शिव की नृत्य करते हुए मूर्ति के दर्शन होते हैं। पंचतत्वों पर आधारित मंदिरों में सिर्फ यही एक मंदिर है जहां पर भगवान शिव की लिंग की बजाय मूर्ति या फिर कहें साकार रूप की पूजा होती है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com